Koderma : बालू माफिया पर प्रशासन सख्त, एसडीओ ने किया जांच

Dhiraj Kumar

Koderma : झारखंड राज्य में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र, राँची द्वारा
हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस निमित कोडरमा जिला प्रशासन संभावित आपात स्थिति से निपटने हेतु पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गई है। इसके लिए समय-समय पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इधर एनजीटी लागू होने के बावजूद बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफिया बड़े-बड़े पुल के पीलर के पास से बालू का उठाव किए जाने के कारण पुल का क्षतिग्रस्त हो जाने की खतरा मंडरा रहा है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। इस संभावित घटना से निपटने के लिए सोमवार को अनुमण्डल पदाधिकारी रिया सिंह ने सभी अंचल अधिकारी व सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार सतत् निगरानी रखने और पुल के नीचे से अवैध बालू उठाव की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को चंदवारा प्रखंड अंतर्गत सभी पुलों का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह तथा चंदवारा अंचलाधिकारी अशोक राम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलों के आसपास की स्थिति की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को अवैध बालू उठाव की रोकथाम के लिए ठोस एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इधर प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच भारी हड़कंप है। वे लोग रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई करते हैं। बालू माफिया इतने शातिर हैं कि बालू ढोने वाले ट्रैक्टर का लाइट बंद कर परिवहन करते है। जिससे कई बार दुर्घटना होते-होते बचा है। बालू माफिया की इस कार्यशैली से लोगों में दहशत व्याप्त है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment