Lalu Yadav : नीतीश के लिए दरवाजे खुले, हम माफ कर देंगे…बिहार CM को लालू यादव का ऑफर

Bindash Bol

Lalu Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा है कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. वह अगर आते हैं तो हम साथ क्यों नहीं लेंगे. नीतीश कुमार साथ में आएं, मिलकर काम करें. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे.

इस बीच बीजेपी ने कहा कि लालू यादव अब सपना ना देखें. नीतीश अब लालू-तेजस्वी को माफ करने वाले नहीं हैं. लालू से पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था अगर JDU सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ नाता तोड़ने की इच्छा दिखाती है तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक और बार फिर से गठबंधन करने को तैयार हैं.

भाई वीरेंद्र को लालू यादव का करीबी कहा जाता है. आरजेडी विधायक से यह पूछे जाने कि क्या जनता दल-यूनाइटेड और बीजेपी के बीच कथित तनाव के मद्देनजर उन्हें खेला की संभावना दिखती है, तो उन्होंने कहा, बिहार कई राजनीतिक खेलों का गवाह रहा है और भविष्य में ऐसे और भी खेल खेले जा सकते हैं.

तेजस्वी बोले- सरकार की विदाई तय

तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया था कि नए साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी.

तेजस्वी ने कहा कि नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. वह 20 साल से सत्ता में हैं. अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है. इसलिए, नीतीश जी और NFA के जाने का समय आ गया है.

Share This Article
Leave a Comment