Lionel Messi GOAT India Tour 2025: मेसी के भारत दौरे का इंतजार खत्म, कोलकाता हवाई अड्डे पर आधी रात जुटे हजारों फैन

Bindash Bol

Lionel Messi GOAT India Tour 2025: भारतीय फुटबॉल फैंस का एक लंबा इंतजार खत्म हो गया है. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आ गए हैं. वह 3 दिन तक भारत में रहने वाला है और ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत 4 शहरों में फैंस से मिलेंगे. वह देर रात 1.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, उनके साथ पूर्व बार्सिलोना साथी लुईस सुवारेज और अर्जेंटीना टीम के साथी रोद्रिगो डे पॉल भी मौजूद रहे. टूर के पहले दिन लियोनल मेसी एक फुटबॉल मैच भी खेलने वाले हैं.

GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत

कोलकाता में लियोनल मेसी का जोरदार स्वागत देखने को मिला. हाथों में अर्जेंटीना की जर्सी, झंडे, बैनर और पोस्टर लिए हजारों फैंस सड़कों पर जमा हो गए. इस दौरान ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगाते हुए होटल हयात रीजेंसी के बाहर और लॉबी में फैंस घंटों इंतजार करते रहे. हालांकि सुरक्षा कारणों से मेसी को बैक एंट्रेंस से होटल में ले जाया गया, जिससे बाहर खड़े कई फैंस उनकी एक झलक नहीं पा सके. बता दें, मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में GOAT इंडिया टूर कर रहे हैं.

लियोनल मेसी करीब 4 बजे हैदराबाद पहुंचेंगे. हैदराबाद में मेसी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी इस मैच में खेलेंगे. वहीं, शाम को मेसी के सम्मान में एक म्यूजिकल प्रोग्राम भी रखा जाएगा. इस दौरान आयोजकों ने फैंस के लिए मीट एंड ग्रीट सेशन रखा है जिसमें लोग मेसी से हाथ मिला सकते हैं और उनके साथ फोटो खिंचा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए 9.95 लाख रुपए + जीएसटी (लगभग 10 लाख रुपए) देनी होगी.

Share This Article
Leave a Comment