Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या अमृत स्‍नान से पहले महाकुंभ में उमड़ी भीड़, अब तक 15 करोड़ लोगों ने किया त्रिवेणी संगम में स्नान

Sushmita Mukherjee

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर रोजाना लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. बीते दिनों आंकड़ा 14 करोड़ के पार था. अब उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज (28 जनवरी) अब तक 35.50 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. इस तरह मौनी अमावस्या से पहले ही 15 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. मौनी अमावस्या के अवसर पर यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा.

महाकुंभ एर‍िया नो व्हीकल जोन घोषि‍त

महाकुंभ में 26 जनवरी से ही नो व्‍हीकल जोन घोष‍ित कर द‍िया गया है. 5 फरवरी तक वाहनों के पास न‍िरस्‍त कर द‍िए गए हैं. एंबुलेंस के अलावा क‍िसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकता है. प्रयागराज आने वाले लोगों के ल‍िए 7 प्रमुख रूट पर न‍िर्धार‍ित पार्क‍िंग स्‍थल पर ही वाहन पार्क क‍िए जा सकेंगे. एसएसपी महाकुंभ ने व‍िज्ञप्‍त‍ि जारी क‍िया, ज‍िसमें पूरा रूट और ट्रैफ‍िक प्‍लान समझाया है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या पर दूसरा अमृत स्‍नान है, और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्‍नान है. इन द‍िन भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन और पार्किंग प्‍लान लागू कर द‍िया गया है.

प्रयागराज का रूट प्‍लान

  • जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन
  • चीनी म‍िल पार्किंग
  • पूरे सूरदास पार्किंग, गारापुर रोड
  • समयामाई मंद‍िर कछार पार्किंग
  • बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्‍तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क क‍राया जाएगा

नोटा-जौनपुर से आने वाले वाहनों को यहीं पार्क क‍िया जाएगा. इसके बाद पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे

वाराणसी की तरफ से आने वाली गाड़‍ियों की पार्किंग

  • महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
  • सरस्‍वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्‍टेशन
  • नगेश्‍वर मंद‍िर पार्किंग
  • ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
  • श‍िव मंद‍िर उस्‍तापुर महमूदाबाद पार्किंग

नोट-झूंसी के छतनाग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे

म‍िर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन

  • देवरख उपरहार पार्किंग उत्‍तरी/दक्षिणी
  • टेंट स‍िटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
  • ओमेक्‍स स‍िटी पार्क‍िंग
  • गज‍िया पार्किंग उत्‍तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क क‍राया जाएगा

नोट- यहां से पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे

रीवा-बांदा और च‍ित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन

  • नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्‍च‍िमी/व‍िस्‍तार
  • एग्रीकल्‍चर इंस्‍टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
  • महेवा पूरब/पश्‍चिमपार्किंग
  • मीरखपुर कछार पार्किंग में गाड़‍ियों को पार्क कराया जाएगा

नोट- रीवा-बांदा और च‍ित्रकूट से आने वाले वाहन यहां पार्क क‍िया जाएगा. वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग और न्‍यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे

कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहन

  • काली एक्‍सटेंशन प्‍लॉट नंबर 17 पार्किंग
  • इलाहाबाद ड‍िग्री कॉलेज मैदान
  • पार्क‍िंग दध‍िकांदो मैदान पार्किंग में गाड़‍ियों पार्क कराया जाएगा

नोट- यहां से जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे

लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

  • गंगेश्‍वर महादेव कछार पार्किंग
  • नागवासुकी पार्किंग
  • बक्शी बांध कछार पार्किंग
  • बड़ा बघाड़ा पार्किंग 01/02/03
  • आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा.

नोट- यहां से नागवासुकी की मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे

अयोध्‍या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

  • शिव बाबा पार्किंग में गाड़‍ियों को खड़ी कराई जाएगी.
  • यहां से संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.
  • पैदल यात्र‍ियों के ल‍िए संगम जाने का पैदल मार्ग

संगम से वापसी का पैदल मार्ग

  • संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटर लॉक‍िंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए वापस जाएंगे. संगम मेला क्षेत्र में जाने के ल‍िए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से और न‍िकासी मार्ग त्र‍िवेणी मार्ग प्रस्‍ताव‍ित है.

क‍ितना पैदल चलना होगा

  • जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को 10 क‍िलोमीटर पैदल चलना होगा
  • फाफामऊ से आने वालों को 10 से 15 क‍िलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा
  • वाराणसी की तरफ से आने वालों को 10 से 15 क‍िलोमीटर पैदल चलना होगा
  • म‍िर्जापुर की तरफ से आने वाले भक्‍तों को 10 से 15 क‍िलोमीटर पैदल चलना होगा
  • रीवा-बांदा और च‍ित्रकूट से आने वाले श्रद्धालुओं को 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है
  • कानपुर-कौशाम्बी की तरफ से आने वालों को 5-15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा.
  • लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वालों को 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.

चप्पे-चप्पे पर पुल‍िस तैनात

एसएसपी महाकुंभ के अनुसार मौनी अमावस्‍या पर जल, थल और नभ से न‍िगरानी होगी. संगम क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित क‍िया गया है. कोई ड्रोन उड़ाने की अनुमत‍ि नहीं है. एक लाख पुल‍िस और पैरा म‍िल‍िट्री फोर्सेज के जवान तैनात रहेंगे. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे. मेला क्षेत्र में 2750 AI बेस्‍ड सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 100 वीएमडी स्‍क्रीन लगाए गए हैं.

एआई कैमरों से न‍िगरानी

महाकुंभ को 10 जोन, 25 सेक्‍टर, 56 थाने और 155 चौक‍ियों में बांटा गया है. 10 बीडीडीएस, एंटी सबोटाज की टीम, मह‍िला कमांडो तैनात की गई हैं. संगम नोज पर घुड़सवार तैनात हैं. 100 गोताखोरों को तैनात क‍िया गया है. सादी वर्दी में भी पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेगी. एआई कैमरों से भी गहन निगरानी रहेगी.

Share This Article
Leave a Comment