Mahakumbh 2025 : CM योगी का बड़ा ऐलान! हर घर पहुंचेगा संगम जल, मिलेगा 10,000 का बोनस!

Siddarth Saurabh

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 का भव्य समापन हो चुका है, लेकिन जो श्रद्धालु किसी कारणवश संगम में स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनोखी पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि प्रदेश के हर जिले में संगम का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु अपने घर पर ही इसका लाभ उठा सकें।

घर बैठे मिलेगा संगम का जल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि अग्निशमन और आपात सेवा विभाग के सहयोग से प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का जल भेजा जाएगा। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अग्निशमन विभाग के वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। शुक्रवार से फायर टेंडर संगम का जल लेकर जिलों की ओर रवाना होंगे, जिससे लोग अपने घरों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकें।

स्वच्छता और स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान

महाकुंभ की सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मियों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। उन्होंने सभी स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘स्वच्छ कुंभ कोष’ से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और बोनस के रूप में ₹10,000 की धनराशि देने की घोषणा की। यही नहीं उनकी तनख्वाह में भी 2000 की वृद्धि कर दी गई। पहले सफाई कर्मियों को महीने में 14000 रुपए पगार मिलते थे अब 16000 कर दिया गया।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सीएम योगी ने इसे ऐतिहासिक और अद्भुत आयोजन बताते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन स्वच्छता और सेवा का प्रतीक बना है, जिसमें सभी का योगदान अविस्मरणीय है।” महाकुंभ के समापन के बाद सरकार की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब घर बैठे संगम जल से स्नान कर लोग आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment