Mahakumbh 2025: बस चंद दिन और फिर 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. जो 26 फरवरी तक चलेगा. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसी बीच प्रयागराज में लगने वाले कुंभ को लेकर वीडियो मैप के जरिए जानकारी साझा की गई है. जिससे महाकुंभ में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.
बता दें कि महाकुंभ के आयोजन से पहले सोशल मीडिया X पर एक जानकारी साझा की गई है. जिसमें महाकुंभ प्रयागराज 2025 की जानकारी मैप के जरिए बताई गई है. संगम नगरी में लगने वाले कुंभ मेले को 5 जगहों में बांटा गया है, जिसमें झूंसी, तेलीयरगंज, संगम, परेड ग्राउंड और अरैल शामिल है.
इसमें भी इन इलाकों को सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 25 सेक्टर हैं. इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए पुल भी हैं. जिनकी संख्या 13 है. साथ ही मैप में मुख्य मार्गों की जानकारी दी गई है. कौन सा रास्ता कहां से कहां जा रहा है और किस रास्ते पर कौन सा धार्मिक स्थल होगा.