Mahakumbh 2025 : 32 साल से नहीं नहाए हैं ‘छोटू बाबा’

Dilip Kushwaha

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 में असम के कामाख्या पीठ से आए 57 वर्षीय गंगापुरी महाराज, जिन्हें छोटू बाबा भी कहा जाता है। श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सिर्फ 3 फीट 8 इंच कद वाले छोटे बाबा ने 32 साल से नहीं नहाने का दावा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

महज 3 फुट और 8 इंच है ऊंचाई

असम की कामाख्या पीठ से आए 57 साल के गंगापुरी महाराज महज 3 फुट और 8 इंच के हैं। जिसकी वजह से श्रद्धालु उन्हें ‘छोटू बाबा’ के नाम से भी जानते हैं। बाबा की एक खासियत और है। उनका दावा है कि वे 30 सालों से नहाए नहीं हैं। पूछने पर बाबा बताते हैं कि उन्होंने एक संकल्प ले रखा है। जब तक वह संकल्प पूरा नहीं होता, वे स्नान नहीं करेंगे। पूछने पर भी वे उस संकल्प के बारे में नहीं बताते। हालांकि इतना जरूर कहते हैं कि संकल्प पूरा होने पर वे सबसे पहले उज्जैन से होकर गुजरने वाली क्षिप्रा नदी में स्नान करेंगे।

क्या महाकुंभ में स्नान करेंगे छोटू बाबा?

क्या गंगापुरी महाराज कुंभ में डुबकी लगाएंगे। इस पर वे ना की मुद्रा में सिर हिलाकर इनकार करते हैं। उनका कहना है कि वे महाकुंभ में आध्यात्म की धूनी रमाकर साधना करेंगे और मां गंगा-यमुना के संगम को निहारेंगे लेकिन संकल्प की वजह से स्नान नहीं करेंगे। उन्होंने संगम के पास ही अपना छोटा सा कैंप भी लगा लिया है।

जूना अखाड़े की कामाख्या पीठ से संबंध

छोटू बाबा कहते हैं कि तन की शुद्धता से ज्यादा जरूरी मन की शुद्धता है। जब तक आप आंतरिक रूप से शुद्ध नहीं होंगे, तब तक बाहरी काया को चमकाने का कोई फायदा नहीं है। पहली बार प्रयागराज आए छोटू बाबा जूना अखाड़े के नागा संत हैं। वे जूना अखाड़े की नागा पीठ से जुड़े हुए हैं। वे लोकप्रिय संत हैं। जब वे सड़क से गुजरते हैं तो उनके दर्शनों और साथ में फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। महाकुंभ में भी यही हाल हो रहा है। इसी वजह से शिविर में एकांतवास में रहकर साधना करने में लगे हैं।

Share This Article
Leave a Comment