Mahakumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ के बाद काबू में हालात, पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात

Siddarth Saurabh

Mahakumbh 2025 : आज प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है। आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। लेकिन उससे पहले प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ मची है…जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है…घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है। कुछ श्रद्धालुओं के मरने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के मुताबिक मेला क्षेत्र मे कुछ महिलाओ के दम घुटने की वजह से धक्का मुक्की हुई जिसके बाद एक के ऊपर एक महिलाएं और पुरुष गिरे।

कैसे मची भगदड़?

प्रशासन के मुताबिक मेला क्षेत्र मे कुछ महिलाओ के दम घुटने की वजह से धक्का मुक्की हुई जिसके बाद एक के ऊपर एक महिलाएं और पुरुष गिरे। उनके गिरने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

कुछ लोग घायल हुए हैं- विशेष कार्याधिकारी

महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा कि संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है।

घायल अस्पताल मे भर्ती

करीब 2 दर्जन घायलों क़ो अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है…भगदड़ की सूचना मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंची और घायलों को अलग अलग अस्पतालों में लेकर गई।

अब स्थिति काबू में

घायलों का इलाज मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है। कुछ घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में भेजा गया है। प्रशासन के मुताबिक अब स्थिति काबू में है और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें।

PM मोदी ने लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने घायलों को तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं और कहीं भी स्नान किया जा सकता है। सीएम योगी ने लोगों से प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

गृह मंत्री शाह ने सीएम योगी से की बात

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात की। शाह ने हालात की जानकारी ली है और सीएम योगी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

बॉर्डर इलाकों में अधिकारी सक्रिय

प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है। 10 से ज्यादा डीएम भीड़ को मैनेज करने में जुटे हैं।

श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान हुआ लागू। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया है।

जनता के लिए नया रास्ता खोला गया

अखाड़ों और नागा साधुओं के लिए जो रास्ता बंद रहता था अब पब्लिक के लिए वो रास्ता खोल दिया है ताकि भीड़ कम हो लोग जल्दी स्नान करें।

अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द, अखाड़ा परिषद का बड़ा बयान, कहा- भीड़ कम होने पर इस पर विचार करेंगे

आज अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द किया गया। अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द किया है। सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द किया गया। भगदड़ के बाद ये फैसला किया गया है।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ में भगदड़ मच गई है, जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। ऐसे में पहले खबर मिली कि अखाड़ा परिषद ने आज का अमृत स्नान रद्द किया है। लेकिन कुछ समय बाद अखाड़ा परिषद ने कहा है कि अगर भीड़ कम होती है तो आज अमृत स्नान करने पर विचार करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment