Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान कल यानी सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर होगा। स्नान से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर जुटने लगे हैं। भीड़ बढ़ रही है लेकिन मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पांटून पुलों को खोल दिया गया है और पुलिस लगातार लोगों को स्नान के बाद घाट से हटाने में जुटी है।
सायरन बजाकर लोगों को हटा रही पुलिस
बसंत पंचमी के स्नान से पहले ही लोग घाट पर पहुंचने लगे हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। लोग स्नान के लिए संगम नोज पर रुक भी रहे हैं। मौनी अमावस्या जैसी कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस लगातार सायरन बजाकर लोगों को हटाने में जुटी है क्योंकि लोग घाट किनारे रुकने के लिए रजाई-गद्दा लेकर भी पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर भारी भीड़ होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़ों के स्नान का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस टाइम टेबल में बताया गया है कि कौन सा अखाड़ा कितने बजे स्नान करेगा और कितने बजे वापस आ जाएगा।
मेलाधिकारी ने समय-सारिणी जारी की
मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी की है। जिसके अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 5 बजे होगा और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 5.40 बजे होगा और 6.40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।
श्री तपोनिधि पंचायती, श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4.50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5.50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6.30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7.30 बजे निर्धारित है। इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 5.45 बजे, घाट पर पहुंचने का समय 6.45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7.25 बजे और शिविर में आने का समय 8.30 बजे है।
बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 8.25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 9.25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 9.55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10.55 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस लौट आएंगे। इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 9.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10.5 बजे घाट पर पहुंचेंगे। स्नान के बाद 10.55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। यह 11.55 बजे तक शिविर लौटेगें।
अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11.05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11.35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें। 12.35 बजे शिविर में वापस आ जाएंगें। उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे।
12 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12.55 बजे घाट से वापसी तथा 13.55 बजे शिविर में आगमन है। इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे। 13.5 बजे घाट पर आगमन तथा 14.5 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी व 15.05 बजे शिविर आगमन होगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 13.25 बजे, घाट पर आगमन 14.25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15.05 बजे तथा शिविर में आगमन 15.55 बजे है।