Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में वसंत पंचमी के दिन संगम तट पर तीसरा और आखिरी अमृत स्नान हो रहा है। संगम नोज पर जबरदस्त भीड़ जुट रही है, और श्रद्धालु रातभर से ही संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे थे। अब तक 12.45 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और आज के दिन 3 से 4 करोड़ लोगों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है।
अखाड़ों की तैयारी और स्नान की शुरुआत
महाकुंभ के इस अहम स्नान पर्व के लिए 13 अखाड़ों ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि जो जहां स्थान पा सके, वही स्नान करे।
नागा साधुओं का गदा लहराते हुए स्नान के लिए निकलना
इस विशेष मौके पर, नागा साधु भी गदा लहराते हुए संगम स्नान के लिए निकल चुके हैं। स्नान से पहले इन साधुओं ने पूजा की और फिर अखाड़े के अन्य साधुओं के साथ संगम में डुबकी लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। नागा साधु अपनी अनूठी वेशभूषा और गदा के साथ संगम तट पर श्रद्धा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा संगम, नागा साधुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान पर संगम तट पर एक धार्मिक उत्सव का माहौल था, जब निरंजनी अखाड़े के नागा साधुओं ने अपने पारंपरिक अंदाज में संगम में डुबकी लगाई। वसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं साधु-संत भी इस अवसर पर अपने विशेष अनुष्ठान और स्नान की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
निरंजनी अखाड़े के नागा साधुओं का विशेष स्नान
निरंजनी अखाड़े के नागा साधुओं ने अपने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा के बाद संगम में डुबकी लगाई। गदा लहराते हुए ये साधु अपने ध्वज, त्रिशूल और अन्य पारंपरिक प्रतीकों के साथ स्नान करने पहुंचे। यह दृश्य देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी, जहां विदेशी लोग भी नागा साधुओं की तस्वीरें ले रहे थे.
सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम
महाकुंभ के इस ऐतिहासिक दिन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। संगम क्षेत्र की निगरानी 2750 CCTV कैमरों से की जा रही है। सुरक्षा बलों को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं, ताकि इस पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
अब तक महाकुंभ में 34.97 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
महाकुंभ 2025 में अब तक कुल 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वसंत पंचमी के इस दिन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और यह महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व के रूप में याद किया जाएगा।