Mahakumbh 2025 : योगी और भूटान नरेश थोड़ी देर में महाकुंभ पहुंचेंगे, लेटे हनुमान मंदिर-अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद, अब तक 37 करोड़ ने डुबकी लगाई

Siddarth Saurabh

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ अपने चरम पर है। श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। इसी दरमियान अब से थोड़ी देर में सीएम योगी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों नेता लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। 4 बजे के बाद खोल दिया जाएगा।

5 फरवरी को पीएम मोदी महाकुंभ आ रहे हैं, ऐसे में योगी हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की व्यवस्था को देखेंगे।

सीएम योगी और भूटान नरेश संगम में डुबकी लगाएंगे
सीएम योगी और भूटान नरेश संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र को देखेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे।

महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ाई गई, भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे जवान

सीएम योगी और भूटान नरेश के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। वाहनों का रोका जा रहा है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है।

महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 23वां दिन है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी।

इधर, 29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया। इन्होंने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड किए थे।

वसंत पंचमी के साथ ही महाकुंभ के तीन अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं। अब 3 स्नान पर्व है, इसमें श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment