Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में भारी भीड़, 4 जिलों में स्कूल बंद, 50 अफसर भेजे गए महाकुंभ…

Siddarth Saurabh

Mahakumbh 2025 : माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने के लिए महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज के बाह ही कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 50 अधिकारियों की टीम बुलाई गई है. ट्रैफिक और रूट डायवर्जन के साथ ही भीड़ को मैनेज करने के लिए भी काम हो रहा है. प्रयागराज के अलावा मिर्जापुर, अयोध्या और बनारस में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इस भीड़ का असर केवल प्रयागराज में ही नहीं, अयोध्या, काशी और मिर्जापुर आदि जिलों में भी देखा गया. हालात को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने इन चारों जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. वहीं भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लखनऊ एवं अन्य जिलों से पुलिस एवं पशासन के अनुभवी अधिकारियों को भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने पॉइंट पर पहुंच कर स्थिति कंट्रोल करने को कहा गया है.

हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को खास जिम्मेदारी देते हुए प्रयागराज भेजा है. इसके अलावा 52 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंच कर ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है. इन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही इनके ड्यूटी का स्थान और जिम्मेदारी भी इन्हें मोबाइल पर देते हुए सीधे स्पॉट पर पहुंच कर जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं.

14 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से जारी नए आदेश में 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों को महाकुंभ में ड्यूटी लगाई गई है. चूंकि भीड़ की वजह से प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या और काशी में यातायात बाधित हो रहा है. ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों ने इन चारो जिलों में 14 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है. मिर्जापुर से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां सोमवार की सुबह से ही भारी भीड़ है. हालात को देखते हुए सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बंद किए गए हैं.

स्कूल बंद, शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई
उधर, बनारस में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है. वहीं गाजीपुर से बनारस की ओर आने वाले भारी वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया गया है. यही स्थिति राम नगरी अयोध्या में भी है. यहां 14 फरवरी तक 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने स्कूलों को जारी दिशा निर्देश में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को कहा गया है. वहीं शहर वासियों को भी बिना ठोस वजह के सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की गई है.

Share This Article
Leave a Comment