Maharashtra Cm Oath Ceremony : देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Bindash Bol

Maharashtra Cm Oath Ceremony : महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। इसका मुखिया देवेंद्र फडणवीस को बनाया गया है तो उनके सहयेागियों में डिप्टी सीएम के तौर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार रहेंगे. तीनों ही नेताओं को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई।

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं। उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के सीएम समेत तमाम बिजनेसमैन, कलाकार और अन्य शख्सीयतें शामिल हुईं।

फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की तीसरी बार शपथ ली, वह नागपुर दक्षिण से विधायक हैं। इससे पहले 2014 में वह पहली बार सीएम बने थे, इसके बाद 2019 के चुनाव में कछ दिन के लिए सीएम रहे थे। इसके बाद महायुति गठबंधन बना और सीएम एक नाथ शिंदे को बना दिया गया था, जबकि फडणवीस डिप्टी सीएम की भूमिका में रहे थे।

एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ली शपथ

इसके बाद दूसरे स्थान पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और तीसरे स्थान पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली थी। ऐसे में कई बैठकों के बाद यह तय हुआ कि एकनाथ शिंदे सीएम पद छोड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। हालांकि महायुति घटक दलों के नेताओं और शिवसैनिकों के अनुरोध पर एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के पद को स्वीकार कर लिया। बुधवार को इसे लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरी मदद की थी सीएम बनने में। आज मैं देवेंद्र फडणवीस की मदद कर रहा हूं। वहीं अजित पवार ने कहा था कि महायुति की सरकार चलाने में हम अपना शत प्रतिशत देंगे।

एक सप्ताह बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

महाराष्ट्र में फिलहाल सीएम देवेंद्र फडणवीस और महायुति के बड़े नेताओं को ही शपथ दिलाई गई है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि महायुति के सहयेागी दलों के मंत्री एक सप्ताह के भीतर शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन पहुंचा?

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के शपत ग्रहण समारोह में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कैबिनेट मंत्रियों व अन्य नेताओं के अलावा फिल्मी, खेल जगत व उद्योग जगत के सितारे भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, खुशी कपूर, रूपा गांगुली, शालिनी पिरामल, सिद्धार्थ रॉय, नीता अंबानी, राधिका अंबानी, नोअल टाटा, दीपक पारीख, कुमार मंगलम बिरला, अजय पीरामल, उदय कोटक, शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, दिलीप संघवी, अनिल अंबानी, रणबीर कपूर, रणबीर सिंह, गीतांजलि किरलोस्कर, मानसी किरलोस्कर, बीरेंद्र सराफ, रोहित शेट्टी, बोनी कपूर, एकता कपूर, श्रद्धा कपूर, जय कोटक, विक्रांत मैस्सी, जयेश शाह शामिल होने के लिए पहुंचे।

Share This Article
Leave a Comment