दिलीप कुशवाहा
वाराणसी : टाटा मोटर्स की तरह महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों की मजबूती भी एकदम लोहालट्ठ है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की एसयूवी भी भारत एनकैप में जलवा बिखेर रही है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में हालिया क्रैश टेस्ट में देसी कंपनी महिंद्रा की नई थार रॉक्स के साथ ही एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 जैसी एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया गया और इन कारों ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में जबरदस्त पॉइंट हासिल किए, जिसके बाद तीनों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई। आप भी अगर इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपकी ये गाड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार को क्रैश टेस्ट में बढ़िया सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
महिंद्रा XUV 3X0 सेफ्टी रेटिंग
क्रैश टेस्ट में इस कार ने बेहतरीन परफॉर्म किया जिस वजह से इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट प्रोटेक्शन मामले में इस कार ने 32 में से 29.36 स्कोर किया है। वहीं, दूसरी तरफ चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार ने 49 में से 43 स्कोर किया है। याद दिला दें कि हाल ही में मारुति की नई डिजायर को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इन गाड़ियों को भी मिली 5 स्टार रेटिंग
महिंद्रा XUV 3X0 के अलावा Thar Roxx और XUV 400 EV को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.38 तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43 नंबर मिले हैं। लेकिन पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स इन दोनों ही मॉडल्स से ज्यादा मजबूत निकली, इस एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.09 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 स्कोर किया है।
महिंद्रा XUV 3X0 सेफ्टी फीचर्स
इस एसयूवी में 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट, सभी सीट्स के लिए 3 प्वाइंट सीटबेल्ट सपोर्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा आपको लेवल 2 ADAS, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, चार डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
महिंद्रा XUV 3X0 इंडिया में प्राइस
आप भी अगर इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इस कार के बेस वेरिएंट के लिए आपको 7 लाख 79 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट का दाम 15 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार की टक्कर Nexon से होती है, नेक्सॉन की कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से 14.79 लाख तक (एक्स-शोरूम) है।