Mahua manjhi : जेएमएम सांसद महुआ माजी कुंभ से लौटते हुए सड़क हादसे में हुईं घायल

Sushmita Mukherjee

Mahua manjhi : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिवार के कुछ सदस्य एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक़ ये हादसा लातेहार ज़िले में हुआ है। कार सवार लोग प्रयागराज के कुंभ मेले से लौट रहे थे। घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में उनकी कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है।

झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन महुआ मांझी से मिलने
रांची स्थित आर्किड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी का कुशलक्षेम जाना तथा उपस्थित डॉक्टर्स से उनके इलाज की जानकारी ली।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता श्रीमती महुआ माजी जी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Share This Article
Leave a Comment