Maiya Samman Yojana : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वेरिफिकेशन कार्य अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के कार्य को शीघ्र पूरा करें।मुख्यमंत्री सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और ओबीसी, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाएं ताकि विकास की राह में खड़ेअंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की ओर से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के महीने में आम जनमानस को पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान रखी जाए। जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, इस निमित्त शीघ्र कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के दिनों में अक्सर जंगलों में आगजनी की खबरें मिलती हैं। जंगलों को संरक्षित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए आगजनी की समस्या का तत्काल समाधान निकालें।
सीएम हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और ओबीसी कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि का भुगतान निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए एक तय समय सीमा के अंतर्गत सत्यापन और भुगतान का कार्य पूरा करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 8 मई 2025 तक सभी लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान पूर्ण किया जाए। जिला स्तर पर आवेदक छात्र-छात्राओं का सत्यापन एक निश्चित समय सीमा में किया जाए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 15वें वित्त आयोग के तहत 1117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण में 949 और द्वितीय चरण में 168 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सी०ओ०-सी०आई० के ब्लॉक स्तरीय समिति की ओर से संयुक्त रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन कर लिया जाए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन माह के भीतर सभी ब्लड बैंकों में खून की पर्याप्त उपलब्धता रहे यह सुनिश्चित करें। खून के लिए मरीजों को जद्दोजहद न करना पड़े, इस निमित्त कार्ययोजना बनाई जाए।