मलयाली एसोसिएशन, राँची और कैरलि स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न
Malayalee Association : मलयाली एसोसिएशन, राँची और कैरलि स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न हो गया और इसके परिणाम की घोषणा भी कर दी गई । श्री जेकॉब सी.जे. मलयाली एसोसिएशन, राँची के प्रेसिडेंट चुने गए हैं जो पूर्व में कैरलि स्कूल के प्राचार्य और निदेशक भी रहे हैं।
मलयाली एसोसिएशन, राँची के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के रूप में श्री सजी नायर को चुना गया। श्री फिलिप मथ्यू को सोसियो कल्चरल विंग के चेयरमैन के रूप में चुना गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन के रूप में श्री एस.एच.नाथन को चुना गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सेक्रेटरी श्री के. रामेशन को चुना गया। जेनेरल सेक्रेटरी के रूप में श्री सुकुमारन नायर को चुना गया। और भी विभिन्न पदों पर सम्बंधित अधिकारी चुने गए हैं। विदित है कि मलयाली एसोसिएशन, राँची और कैरलि स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव प्रत्येक दो वर्ष में किया जाता है। मलयाली एसोसिएशन, राँची समय-समय पर शैक्षणिक एवं सामजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।