Manmohan Singh Funeral : मनमोहन को आखिरी विदाई…निगम बोध घाट पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में शुरू होगा अंतिम संस्कार

Siddarth Saurabh

Manmohan Singh Funeral : अब से कुछ ही देर बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर बाद राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता शामिल होंगे. ये सभी निगम बोध घाट जाएंगे और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज दोपहर में अंतिम संस्‍कार होगा. पंचतत्‍व में विलीन होने से पहले उनका शव कांग्रेस मुख्‍यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. कांग्रेस मुख्‍यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहे. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

अंतिम सफर पर मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. कांग्रेस मुख्‍यालय से निगमबोध घाट तक मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा जाएगी. निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार होगा. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ हो रहा है.

निगम बोध घाट पर अंत्येष्टि की प्रक्रिया शुरू

निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, राहुल गांधी समेत कई नेता निगम बोध घाट पर मौजूगद हैं. पीएम मोदी के आने का इंतजार किया जा रहा है.

निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह को सलामी दी गई

निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलामी दी गई. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उनका पार्थिव शरीर निगम बोघ घाट में प्रवेश कर चुका है. राष्ट्रपति- पीएम मोदी भी निगम बोध घाट आएंगे. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

निगम बोध घाट पहुंचा मनमोहन का पार्थिव शरीर

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुंच गया है. थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कांग्रेस कर रही मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजनीति, बीजेपी का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर, भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार उन्हें उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने देश के आर्थिक विकास की नींव. इसी को देखते हुए कल कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक और समाधि बनाई जाएगी और ये बात कांग्रेस पार्टी को बता दी गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया कि सरकार ने एक स्मारक बनाने का फैसला किया है और भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट के गठन और भूमि हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जो भी समय लगेगा, काम उचित तरीके से किया जाएगा और जितनी जल्दी हो सके…जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने जीवनकाल में कभी डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद भी वे राजनीति करते नजर आ रहे हैं.

Share This Article
Leave a Comment