Manu Bhaker Medals: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली महिला शूटर मनु भाकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मनु के पदकों का रंग उतर गया है और वे बेहद खराब स्थिति में हैं, जिसे जल्द ही बदला जाएगा। सिर्फ मनु ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों ने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस लिए जाएंगे और ये मनु भाकर के लिए बड़ी खुशी की बात है। दरअसल इस स्टार भारतीय निशानेबाज के दोनों ब्रॉन्ज मेडल की हालत बेहद खराब हो गई थी और अब फ्रांसीसी कपनी मोनाई डे पेरिस, जिसने ये मेडल बनाए थे वो मनु को नए ब्रॉन्ड मेडल देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मनु भाकर के मेडल्स का रंग उतर गया है और पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के कुछ दिन बाद ही इन मेडल्स का हाल बुरा हो गया था।
सिर्फ मनु भाकर ही नहीं, दुनियाभर के कई एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक में मिले मेडल्स की शिकायत की थी। खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के मेडल्स की खराब क्वालिटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इन शिकायतों के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि खराब हुए ओलंपिक मेडल्स को एक बार फिर से मोनाई डे पेरिस सही करेगी और उन्हें बिल्कुल नया कर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने मोनाई डे पेरिस को ही मेडल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था।