Milk prices : दूध की कीमतों में उफान, मदर डेयरी ने बढ़ाई 2 रुपए प्रति लीटर कीमत

Bindash Bol

Milk prices : राजधानी दिल्ली सहित देशभर में मदर डेयरी का दूध बुधवार यानी 30 अप्रैल की सुबह से बढ़ने जा रही है. मदर डेयरी के अनुसार उसके दूध में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है, जो कि 30 अप्रैल से देशभर में लागू होगी. दूध की कीमत बढ़ने से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है.

अब ये होगी मदर डेयरी के दूध की कीमत

मदर डेयरी का दिल्ली-एनसीआर में टोंड (बल्क वेंड) दूध की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपए प्रति लीटर होगी. वहीं फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपए प्रति लीटर होगी. इसके साथ ही टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 57 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है. जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है. गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

पिछले कुछ महीने में बढ़ी 4 से 5 रुपए कीमत

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, खरीद लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ महीनों में कीमतें 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गईं हैं. मदर डेयरी अपने स्वयं के आउटलेट, सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है. उन्होंने कहा, हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की खरीद लागत में इजाफे को कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया. मदर डेयरी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद हमने नहीं बढ़ाए थे. इसके अलावा, पूरे देश में गर्मी से दूध उत्पादन पर और असर पड़ने की संभावना है.

Share This Article
Leave a Comment