Milkipur Bypoll Result : आम तौर पर उपचुनावों में वोटरों का उत्साह ठंडा रहता है, लेकिन मिल्कीपुर ने मतदान का इतिहास रच दिया है। 1967 में यह सीट अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर अब यहां हुए 15 चुनावों में इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है। 2022 के आम चुनाव के मुकाबले भी यह आंकड़ा 5% अधिक है। आज दोपहर तक मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम आ जाएगा।
ईवीएम 11वां चरण, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे
11वां चरण
बीजेपी- 58221
एसपी- 27202
आजाद समाज पार्टी- 1862
अन्य- 2548
कुल- 89833
273-मिल्कीपुर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए मतगणना कक्ष से प्राप्त होने वाली राउण्ड के उपरांत मत निम्नवत् है-
16वें चरण में चंद्रभानु पासवान आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना चल रही है। 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। करीब 40 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं।