Modi Port of Spain : त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, त्रिनिदाद में PM मोदी को मिला देश का सर्वोच्च सम्मान

Bindash Bol

Modi Port of Spain : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार (स्थानीय समय) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैरिबियन राष्ट्र की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने उनका स्वागत किया। खास बात ये है कि इस दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो की PM भारतीय पोशाक में नजर आईं।

यह मोदी की पीएम के तौर पर इस कैरिबियाई देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और साल 1999 के बाद किसी भी भारतीय पीएम की पहली आधिकारिक यात्रा भी है। यह यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। भारतीय मूल के लोग हाथों में तिरंगा लिए नजर आए। पीएम ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव पर गुरुवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे। पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने की। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शानदार स्वागत दिया गया। कई कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने भी हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की। हवाई अड्डे पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखी, जहां लोग भारतीय पौराणिक किरदारों की वेशभूषा में मौजूद थे। सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने माहौल को और रंगीन बना दिया। पीएम मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से भी नवाजा।

‘त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गया हूं’


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गया हूं। प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर, कैबिनेट के सम्मानित सदस्यों और सांसदों का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए शुक्रिया। यह दौरा हमारे देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा। कुछ घंटों बाद एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने का इंतजार है।’ होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

‘आपका दौरा सिर्फ औपचारिकता नहीं’


त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमें एक ऐसे शख्स की मौजूदगी का सौभाग्य मिला है, जो हमारे बहुत करीब और प्रिय हैं। हमें गर्व है कि एक ऐसे नेता हमारे बीच हैं, जिनका आना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं दुनिया के सबसे सम्मानित और प्रशंसित दूरदर्शी नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत कर रही हूं। प्रधानमंत्री जी, आप एक ऐसी ताकत हैं, जिन्होंने भारत की सरकार को नया रूप दिया और अपने देश को दुनिया में एक प्रमुख और शक्तिशाली स्थान दिलाया।’

आपने भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया’

कमला परसाद बिसेसर कहा, ‘आपके दूरदर्शी कदमों से आपने भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया, एक अरब से ज्यादा लोगों को सशक्त किया और सबसे बड़ी बात, आपने दुनियाभर के भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना भरी। लेकिन आप सिर्फ शासन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति आपका सम्मान ही हमें आज यहां एकजुट करता है। 2002 में जब आप पहली बार हमारे देश आए, तब आप प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दूत थे। आज आप 1.4 अरब लोगों के देश के मुखिया के रूप में लौटे हैं, एक ऐसे सम्मानित और मशहूर नेता के रूप में, जिनका प्रभाव सीमाओं से परे है। हम आपके सामने नतमस्तक हैं।’

PM मोदी को दिया गया त्रिनिदाद का सर्वोच्च सम्मान


त्रिनिदाद की पीएम ने कहा, ‘आज इस समारोह को सबसे ज्यादा प्रेरणा आपकी उस प्रतिबद्धता से मिलती है, जो आपने भारतीय प्रवासियों, हमारी संस्कृति, इतिहास और साझा यात्रा के प्रति दिखाई है।आपके नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया, खासकर चार साल पहले वैक्सीन पहल के जरिए।आपने यह सुनिश्चित किया कि वैक्सीन और जरूरी सामान छोटे-छोटे देशों, जैसे त्रिनिदाद और टोबैगो तक पहुंचे। आपके इस नेक काम ने डर की जगह उम्मीद और शांति दी। यह सिर्फ कूटनीति नहीं थी, बल्कि रिश्तों का, मानवता का और प्यार का एक काम था।’ इस मौके पर त्रिनिदाद और टोबैगो ने PM मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा।

Share This Article
Leave a Comment