Modi-Putin Meeting: मोदी-पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, अब संबंधों का नया अध्याय शुरू

Bindash Bol

Modi-Putin Meeting: चीन के तियानजिन में एससीओ समिट (SCO Summit) खत्म होने के बाद भारत-रूस ने अपने रिश्ते को नए आयाम देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की। ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच मोदी-पुतिन ने द्विपक्षीय वार्ता कर आपसी संबंधों का नया चैप्टर लिखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करता है और इस लक्ष्य को पाने के लिए रास्ते तलाशे जाने चाहिए। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत और रूस के बीच करीबी सहयोग वैश्विक स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के हालिया प्रयासों का स्वागत करता है और इस दिशा में रास्ते तलाशने होंगे। पीएम मोदी ने दिसंबर में होने वाले रूस-भारत शिखर सम्मेलन में पुतिन की मौजूदगी का इंतजार करने की बात कही।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति ने बैठक में कहा उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अच्छा लगा. ट्रंप के दबावों के बीच उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस-भारत संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के सिद्धांतों पर सक्रिय रूप से विकसित हो रहे हैं।

एक ही कार में सवार होकर पहुंचे बैठक करने

वहीं SCO Summit में मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती वाली केमिस्ट्री देखने को मिली। वहीं चीन के सबसे अहम दोस्तों में से एक पाकिस्तान पूरी तरह अलग-थलग दिखा। द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी-व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे। से तस्वीर मीडिय़ा में सामने आने के बाद इसी की चर्चा हर जगह हो रही है। एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा

इधर पहलगाम आतंकी हमले का दंश झेल रहे भारत को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुई है। SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा की गई है। यह रणनीतिक रूप से भारत की बड़ी जीत है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के साझा बयान में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई है। पीएम मोदी के साथ सभी देशों ने एकजुटता दिखाई है। डिक्लेरेशन में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं। घोषणापत्र में आगे कहा गया है कि ऐसे हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment