Mohammad Sinwar Killed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को पुष्टि की कि गाजा में हमास का प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारा गया। वह इजरायल के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था। वह हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार को पहले ही इजरायली सेना ने मार डाला था।
इजरायल ने पहले कहा था कि उसने संभवत: मोहम्मद सिनवार को मार दिया है। अब बेंजामिन नेतन्याहू ने उसके मौत की पुष्टि कर दी है। मोहम्मद सिनवार दक्षिणी गाजा में स्थित यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे बने हमास के कमांड सेंटर में छिपा हुआ था। यहां भी उसकी जान नहीं बची। इजरायली सेना ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ऐसी जानकारी मिली है कि इस हमले में हमास के राफा ब्रिगेड की कमांडर मोहम्मद मोहम्मद शबाना भी मारी गई।