Mohammed Siraj : जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दहला दिया. एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिराज ने नई गेंद से कहर बरपाया और मेजबान टीम को 407 रन पर ढेर कर दिया. हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के विस्फोटक शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी लेकिन सिराज ने दूसरी नई गेंद से इंग्लैंड का खेल खत्म कर दिया. इसके साथ ही 548 दिनों के बाद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया. सिराज ने कुल 6 विकेट झटके.
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें 2 आकाश दीप और एक सिराज को मिला था. फिर शुक्रवार 4 जुलाई को सिराज ने तीसरे दिन की धमाकेदार शुरुआत की और दूसरे ओवर में ही 2 बड़े विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने लगातार गेंदों पर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन लौटा दिया था.
हालांकि, इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 303 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसे नई गेंद के आते ही तीसरे सेशन में जाकर आकाश दीप ने तोड़ा. फिर इसके बाद सिराज ने अपना कहर बरपाया और इस बार इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. सिराज ने आखिरी बिना वक्त गंवाए आखिरी 3 विकेट भी निपटा दिए और इंग्लैंड को 407 रन पर रोक दिया. इसके साथ ही सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया. सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट झटके.
सिराज के लिए ये बेहद खास पल था क्योंकि लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वो एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए थे. संयोग से पिछली बार भी उन्होंने 6 विकेट ही लिए थे. भारतीय पेसर ने तब 3 जनवरी 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ढेर कर दिया था. संयोग से सिराज ने 4 में से 3 बार एक पारी में 5 विकेट तब लिए हैं, जब टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं रहे हैं. वैसे, सिराज के अलावा आकाश दीप ने भी नई गेंद से कहर बरपाया और बचे हुए 4 विकेट अपने नाम किए.