MONSOON ARRIVES IN JHARKHAND रांची: झारखंड में 17 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री हो गई है. फिलहाल गढ़वा और पलामू के अलावा चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और लातेहार के कुछ हिस्सों में इसका पहुंचना बाकी है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिले दक्षिण-पश्चिम मानसून के हवाओं की जद में आ गये हैं. इसकी वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है.
अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र डेवलप हुआ है. इसकी वजह से झारखंड में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 17 जून को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 18 जून और 19 जून को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश जबकि 20 जून को भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि काले बादल उमड़ने पर मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों के आसपास, खुले खेत या मैदान में जाने से बचना है. ज्यादा बारिश की वजह से कमजोर पेड़ों के धराशायी होने की भी संभावना रहती है. इसका भी ख्याल रखना चाहिए.
झारखंड पर मानसून की दिखेगी मेहरबानी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इस साल मानसून का पूर्वानुमान बेहद पॉजिटिव माना जा रहा है. झारखंड में इस साल सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अमूमन 12 जून तक मानसून की एंट्री हो जाती है. लेकिन हाल के कुछ वर्षों में मानसून की एंट्री पीरियड में कुछ दिनों का विलंब देखने को मिला है. लेकिन राहत की बात है कि इस साल झारखंड में गर्मी भी कम पड़ी है.