MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘अच्छी बात है. मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था. हमारा सीजन अच्छा नहीं रहा, यह बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था.’ वहीं, फील्डिंग पर बात करते हुए कहा, ‘हमने इस सीजन में बहुत अच्छी तरह से कैच नहीं पकड़े, लेकिन आज कैचिंग अच्छी रही.’ वहीं, संन्यास पर बात करते हुए कहा,
‘यह निर्भर करता है. मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ धोनी ने मजेदार अंदाज में कहा कि ‘अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के लिए संन्यास लेना शुरू कर दें, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे.
धोनी ने कहा कि ‘मेरे पास इस बाबत सोचने के लिए काफी समय है. मैं लंबे समय के लिए घर पर नहीं रहा हूं. मैं अब कुछ बाइक की सवारी का लु्त्फ उठाऊंगा. मैं फैसला लेने में कुछ महीने लूंगा.’ फैसले के बारे में फिर से पूछने पर धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. धोनी बोले, ‘मैं नहीं कह रहा हूं कि मैं खत्म हो चुका हूं. साथ ही, मैं यह भी नहीं कह रह कि मैं यहां फिर वापस लौटूंगा. जैसा मैंने कहा कि मेरे पास बहुत ज्यादा समय है. जब आपके पास बहुत समय है, तो क्यों नहीं कि आप ज्यादा समय लें और फिर फैसला करें.