मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को मतदान हुआ। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इसी दिन रिजल्ट आएंगे। चुनाव परिणाम आने से पहले ही विपक्षी दलों के गठबंधन MVA (Maha Vikas Aghadi) में सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी इसको लेकर जंग शुरू हो गई है। नतीजे आने से पहले ही MVA में कुर्सी की जंग शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी के बाद पटोले ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनेगी। उनके बयान पर राउत ने तुरंत विरोध जताया। उन्होंने कांग्रेस द्वारा सरकार का नेतृत्व करने के विचार को खारिज कर दिया।
कांग्रेस के शीर्ष नेता करें नेतृत्व का फैसला
संजय राउत ने कहा कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा और कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। हम साथ बैठकर नेतृत्व की बात तय करेंगे। राउत ने बताया कि नेतृत्व का मुद्दा अभी तक हल नहीं हुआ है। इस तरह की घोषणाएं कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं की ओर से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नाना पटोले मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी को इसकी घोषणा करनी चाहिए। नेतृत्व का कोई भी फैसला कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से आना चाहिए।
बता दें कि MVA में नेतृत्व को लेकर तनाव कोई नई बात नहीं है। गठबंधन में महाराष्ट्र चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर जमकर खींचतान हुई थी। लंबी चर्चा के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार)) के बीच समझौता हुआ था। चुनाव में जीत मिलने के बाद सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? यह सवाल अभी भी अनसुलझा है।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 145 है। MVA का मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन महायुति से हुआ है। इसमें भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार) शामिल हैं।