Naxal Encounter: दो जवानों के बलिदान का बदला! झारखंड के जंगल में मारा गया इनामी नक्सली

Bindash Bol
  • पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी TPC नक्सली मुखदेव ढ़ेर

जलेश

Naxal Encounter: मनातू जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच लाख रुपये का इनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया।
मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई है। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी थी।

गौरतलब है कि इसी संगठन के साथ 3 सितंबर की रात हुई मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। उसी घटना के बाद से नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य 10 लाख का इनामी टीएसपीसी सुप्रीमो शशिकांत गंझू है।

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम मनातू के घने जंगलों में पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। अहले सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभियान में कोबरा, जगुआर और सीआरपीएफ समेत 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment