Nitin Gadkari : रांची में इलेक्ट्रिक बस और आउटर रिंगरोड की घोषणा

Sushmita Mukherjee

Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड को 6300 करोड़ रुपये से अधिक की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का तोहफा दिया.
नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर के बाद रांची देश का दूसरा शहर होगा, जहां इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. ये बसें डीजल बसों की तुलना में 30% सस्ती होंगी.’ उन्होंने रांची में आउटर रिंगरोड निर्माण को मंजूरी देने की घोषणा की और रातु रोड फ्लाईओवर के सौंदर्यीकरण के लिए आर्ट कॉलेज के छात्रों के सहयोग की बात कही. गडकरी ने बताया कि झारखंड में एक लाख करोड़ रुपये से सड़क निर्माण कार्य होगा, जिसमें कई परियोजनाएं शामिल हैं.

प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

  • गडकरी ने 6300 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
  • छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला तक 4-लेन सड़क (NH-43): लंबाई 32 किमी, लागत 1330 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
  • शंखा से खजुरी तक 4-लेन सड़क (NH-39): लंबाई 23 किमी, लागत 1130 करोड़ रुपये (लोकार्पण)
  • दामोदर नदी पर हाई-लेवल पुल और भौरा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी (NH-218): लंबाई 4 किमी, लागत 285 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
  • मुर्गाताल से मानपुर खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण (NH-218): लंबाई 27 किमी, लागत 95 करोड़ रुपये (शिलान्यास).
  • सिमडेगा में 8 हाई-लेवल ब्रिज (NH-143): लंबाई 4 किमी, लागत 35 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
  • पलमा से गुमला तक 4-लेन सड़क (NH-23): लंबाई 63 किमी, लागत 1900 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
  • बरही-कोडरमा खंड 4-लेन सड़क (NH-31): लंबाई 28 किमी, लागत 825 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
  • रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर (NH-75): लंबाई 4 किमी, लागत 560 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
  • बाराहाट से तुलसीपुर खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण (NH-133): लंबाई 15 किमी, लागत 70 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
  • गोड्डा से सुंदरपहाड़ी खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण (NH-333A): लंबाई 18 किमी, लागत 100 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
  • गिरिडीह शहर में सड़क चौड़ीकरण (NH-114A): लंबाई 9 किमी, लागत 20 करोड़ रुपये (उद्घाटन)

रांची-वाराणसी कॉरिडोर और अन्य परियोजनाएं

गडकरी ने बताया कि 413 किमी लंबा रांची-वाराणसी इकोनॉमिक कॉरिडोर साढ़े चार घंटे में तय होगा, जिसका 60% निर्माण पूरा हो चुका है. दिल्ली-कोलकाता 6-लेन कॉरिडोर में झारखंड का 128 किमी हिस्सा शामिल है, जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है. रांची-संबलपुर और रक्सौल-हल्दिया (611 किमी) कॉरिडोर का निर्माण भी प्रस्तावित है. रांची-खूंटी 4-लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से जल्द कार्रवाई की अपील की.

राजनेताओं ने जताई खुशी

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन परियोजनाओं को झारखंड के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा, ‘2014-19 के दौरान डबल इंजन सरकार ने सड़क यातायात को सुगम बनाने की योजनाएं बनाई थीं, जो आज पूरी हुई हैं. साहिबगंज सड़क निर्माण ने संताल की दूरी को कम किया है.’ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. नितिन गडकरी सड़कों का जाल बिछा रहे हैं.’ हेमंत सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने केंद्र को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया.

रांची के लिए विशेष मांगें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची के लिए आउटर रिंगरोड, नए फ्लाईओवर पर सोहराई पेंटिंग, रांची-अनगड़ा-सिल्ली सड़क और इलेक्ट्रिक बस की मांग की, जिसे गडकरी ने स्वीकार किया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे जाम की समस्या हल होगी.

Share This Article
Leave a Comment