Nitish Kumar Oath Ceremony : बिहार में नई सरकार 10वीं बार ‘नीतीशे कुमार’

Bindash Bol

Nitish Kumar Oath Ceremony : बिहार में आज यानी गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. सीएम के चेहरे से सस्पेंस हट चुका है. नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे. वह 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने के साथ ही वो बिहार के 19वें मुख्यमंत्री बन जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे होगा. दोनों डिप्टी सीएम भी वही रहेंगे. दरअसल, बुधवार को पटना में तीन बड़ी बैठकें हुईं. पहली बैठक सीएम हाउस में हुई. मुख्यमंत्री आवास पर JDU विधायक दल में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया.

नीतीश कुमार के नेता चुने जाने के कुछ ही देर बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. दोनों डिप्टी सीएम भी हैं. मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने दोनों की खूब तारीफ भी की. दोनों मीटिंग के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश को नेता चुना गया यानी यह तय हो गया कि वही बिहार के अगले सीएम होंगे.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए. राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को समर्थन का पत्र भी सौंपा. यहां सबसे खास बात ये है कि जब तक नीतीश एनडीए विधायक दल के नेता नहीं चुन लिए गए, उन्होंने अपना पद नहीं छोड़ा. परसों वो राज्यपाल से जरूर मिले लेकिन ये कहकर सबको चौंका दिया था कि इस्तीफा 19 को देंगे.

बिहार में सरकार नई, डिप्टी सीएम वही

बिहार में सरकार नई है लेकिन सीएम और डिप्टी वाले चेहरे पुराने हैं. वैसे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को लेकर सोमवार को ऐसी खबरें थीं उनको शायद पार्टी रिपीट नहीं करेगी लेकिन दो दिन में सीन पलट गया. इसके पीछे भी नीतीश कुमार का दिमाग है. बीजेपी दो नए चेहरों को डिप्टी सीएम बनाना चाहती थी जिनमें एक महिला हो सकती थी. लेकिन नीतीश ने सम्राट चौधरी के साथ काम करने में अपनी सहजता बताई. अब बीजेपी के सामने धर्मसंकट ये था कि अगर सिर्फ नीतीश का प्रस्ताव स्वीकार करें तो पार्टी के अंदर असंतोष हो सकता था. ऐसी स्थिति में या तो दोनों चेहरे बदले जाएं या फिर दोनों ही रिपीट किए जाएं. लिहाजा आखिरी वक्त में ये निर्णय लिया गया कि किसी एक को रिप्लेस करने का जोखिम ना लेते हुए दोनों को रिपीट किया जाए यानी सम्राट के लिए की गई पैरवी में विजय सिन्हा की भी लॉटरी लग गई.

नीतीश ने ढूंढ ली ‘जोड़ी’…याद आए सुशील मोदी!

वैसे सम्राट चौधरी के लिए नीतीश का प्रेम चुनाव प्रचार में भी दिखा था. 2 नवंबर को सीएम उनके लिए वोट मांगने खुद तारापुर गए थे. मंच पर उन्हें माला पहनाई थी तो सम्राट ने नीतीश के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. वैसे नीतीश हमेशा बीजेपी में किसी एक नेता के साथ अपना मजबूत गठबंधन या कंफर्ट जोन बना लेते हैं. सुशील मोदी के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग थी.

कितने मंत्री लेंगे शपथ?

नीतीश कुमार की दसवीं शपथ के लिए पटना का गांधी मैदान तैयार है…सूत्र बता रहे हैं कि आज 20 से 23 विधायक शपथ ले सकते हैं….इनमें बीजेपी कोटे से 10 विधायक शपथ ले सकते हैं. वहीं जेडीयू कोटे से भी 10 विधायक शपथ ले सकते हैं….इनके अलावा LJP(R), HAM और RLM से भी एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं…

कहते हैं 2017 में सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री पद से हटाने की स्क्रिप्ट बीजेपी तैयार कर चुकी थी लेकिन नीतीश ने वीटो लगा दिया. तब भी बीजेपी को सुशील मोदी के नाम पर मुहर लगानी पड़ी थी. कमोबेश नीतीश की सम्राट चौधरी के साथ वहीं बॉन्डिंग दिख रही है. खबर है कल नीतीश कुमार के साथ 20 से 23 मंत्री शपथ ले सकते हैं. उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें कई चेहरे शामिल किए जाएंगे यानी कुल 34 मंत्रियों को नई सरकार में जगह मिल सकती है.

BJP कोटे से संभावित मंत्री

सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा
रामकृपाल यादव
नितिन नवीन
मंगल पांडे जैसे नाम हैं.
JDU कोटे से संभावित मंत्री
विजय चौधरी
अशोक चौधरी
बिजेंद्र प्रसाद यादव
लेशी सिंह और श्रवण कुमार की चर्चा है.

वहीं, एलजेपी से राजू तिवारी, संजय पासवान और राजीव रंजन सिंह का नाम चल रहा है तो वहीं HAM से जीतन मांझी के बेटे संतोष सुमन दावेदार हैं. RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम चल रहा है. इन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है. शपथ ग्रहण के बाद 24 से 28 नवंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, जिसमें सरकार सदन में बहुमत साबित करेगी.

किसके पास कितने विधायक

राजग ने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की, जिनमें भाजपा के 89, जदयू के 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) के चार विधायक शामिल हैं.

पीएम मोदी सहित कई नेता होंगे शामिल
पटना के गांधी मैदान में ही हेलीपैड बना है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

Share This Article
Leave a Comment