Operation Sindoor : हरियाणा के सिरसा में एक पाकिस्तानी मिसाइल को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए उसकी ‘फतह 2’ मिसाइल को मार गिराया है। बता दें कि फतह-2 मिसाइल की रेंज करीब 400 किलोमीटर है और यह पाकिस्तान के सबसे आधुनिक हथियारों में गिनी जाती है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के आगे यह मिसाइल बुरी तरह नाकाम हो गई और इसे आसमान ने ही नेस्तनाबूद कर दिया गया।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत अभी भी पाकिस्तान की ओर से की गई गुस्ताखियों का जवाब मजबूती से दे रहा है. पाकिस्तान ड्रोन हमलों से भारत के नागरिकों को निशाना बना रहा है. 10 मई सुबह-सुबह पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल से हमला किया. पाकिस्तान की मिसाइल फतेह-1 जम्मू एयर बेस, और उधमपुर पर दागी गई. भारत ने पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल का बराक-8 मिसाइल से जवाब दिया और उसके हमले को बेअसर कर दिया.
Fateh 1: पाकिस्तान का घमंड, चीन की तकनीक, जमीन पर जीरो!
फतेह-1 कोई आम रॉकेट नहीं है। ये पाकिस्तान का गाइडेड MLRS है, जो सतह से सतह तक सटीक हमला करने में सक्षम है। रेंज है 140 किलोमीटर तक और इसमें परमाणु हथियार लगाने की भी क्षमता है। पाकिस्तान ने इसे चीन की मदद से तैयार किया है, लेकिन भारत की तैयारियों के आगे यह ‘चाइना मेड शस्त्र’ ढेर हो गया। जो मिसाइल कभी गेमचेंजर मानी जा रही थी, वो अब आसमान में राख हो चुकी है।
जानते हैं बराक-8 मिसाइल की खासियत और क्षमताओं के बारे में.
बराक का हिब्रू में अर्थ ‘बिजली’ है. इस हिब्रू शब्द को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली विकसित करने के लिए चुना है. भारत और इजरायल के बीच एक अंतर-सरकारी समझौते के तहत, भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और IAI के बीच सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के विकास के लिए बनाया गया है.
किस तरह के खतरों से निपटने में है सक्षम?
बराक-8 एमआर-एसएएम, इजरायल के साथ मिलकर विकसित किया गया है. 70-100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने में ये सक्षम है. बराक-8 एक भारत-इजरायल संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) प्रणाली है, जिसे विमान, हेलीकॉप्टर, एंटी-शिप मिसाइल, यूएवी, बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू जेट सहित किसी भी प्रकार के हवाई खतरे से बचाव के लिए डिज़ाइन किया गया है. बराक-8 एक एडवांस मिसाइल रक्षा और वायु रक्षा प्रणाली है. इसकी खासियत है कि ये लंबी दूरी तक मार कर सकती है. ये दो-तरफ़ा डेटा लिंक (जीपीएस एस बैंड) सक्रिय रडार सीकर मिसाइल है.
ये मिसाइल 360-डिग्री कवरेज और वर्टिकल लॉन्च करने की क्षमता रखती है. इसकी खासियत है कि ये एक साथ कई एंगेजमेंट कर सकती है. बराक-8 की लंबाई लगभग 4.5 मीटर है. मिसाइल बॉडी पर इसका व्यास 0.225 मीटर और बूस्टर स्टेज पर 0.54 मीटर है. इसका पंख फैलाव 0.94 मीटर है और इसका वजन 275 किलोग्राम है, जिसमें 60 किलोग्राम का वारहेड शामिल है. ये वारहेड निकटता से विस्फोट करता है. मिसाइल की अधिकतम गति मैक 2 है और इसकी अधिकतम परिचालन सीमा 70 किमी है, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 किमी कर दिया गया.
कई हमलों को निशाना बनाने की है क्षमता
बराक-8 में दोहरी पल्स रॉकेट मोटर के साथ-साथ थ्रस्ट वेक्टर कंट्रोल (TVC) की सुविधा है और टार्गेट को रोकने की सीमा पर इसकी स्पीड का लेवल ज्यादा है. टर्मिनल स्टेज के दौरान एक दूसरी मोटर को फायर किया जाता है, जिस स्टेज में सक्रिय रडार सीकर को दुश्मन के ट्रैक पर पहुंचने के लिए सक्रिय किया जाता है. जब इसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली और बहु-कार्य निगरानी ट्रैक और मार्गदर्शन रडार से जोड़ा है तो इसकी क्षमता बढ़ जाती है. बराक-8 सेचुरेशन अटैक यानि जब हमलावर एकसाथ कई मिसाइलें दागता है तो ऐसे हमलों के दौरान एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में बराक-8 सक्षम है.