Operation Sindoor : पहलगाम हमले का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान में की स्ट्राइक, कई ठिकाने तबाह

Bindash Bol

Operation Sindoor : पहलगाम के इंतकाम का आगाज हो चुका है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च किया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत के ऑपरेशन पर आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बयान भी है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े अपडेट के लिए देखते रहिए बिंदास बोल।

पहलगाम के इंतकाम का आगाज हो चुका है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च कर दिया है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत के अटैक के बाद लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उसकी इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है.

ऑपरेशन सिंदूर से थर्रा उठा पाकिस्तान

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान थर्रा उठा है. इस पर पाकिस्तान का बयान भी आ गया है. इसमें उसने कबूल किया है कि 5 शहरों पर भारतीय मिसाइल हमले हुए हैं.

हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने तबाह

भारत के एक्शन से आतंकी हाफिज सईद और मसूद अज़हर के ठिकाने तबाह हुए हैं.

आतंकवाद के खिलाफ है भारतीय एक्शन

आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना द्वारा आधिकारिक बयान जारी कर दुनिया को संदेश दिया गया है. भारतीय एक्शन आतंकवाद के ख़िलाफ़ है.

सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयां सक्रिय

ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के साथ ही भारत ने आगे की भी पूरी तैयारी कर ली है. एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक,किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.

लोइटरिंग हथियारों से भारत ने किए हमले

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एएनआई ने बताया कि हमले में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया. इसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. हमले भारतीय धरती से ही किए गए.

हमारी कार्रवाई केंद्रित और मापी हुई रही: सेना

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना का कहना है कि हमारी कार्रवाई केंद्रित और मापी हुई रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. उधर, पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतें भी शुरू कर दी हैं. उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई है, लोगों ने गोलाबारी की आवाजें भी सुनी हैं.

पाकिस्तान ने एयरस्पेस को किया बंद

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसी हालात हैं. उसने 48 घंटे के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है.

एनएसए अजीत डोभाल का बयान

ऑपरेशन सिंदूर पर देश के एनएसए अजीत डोभाल का बयान आया है. डोभाल ने अमेरिका के एनएसए से बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि हमलगाम हमले से पाकिस्तान इनकार करता रहा. हमने किसी सिविलियन एरिया को नहीं टारगेट किया है. हमारा टारगेट केवल आतंकी ठिकाने थे. पाकिस्तानी नागरिकों पर हमला नहीं है.

भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से दागी मिसाइलें: पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से मिसाइलें दागी हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, एक मिसाइल मुजफ्फराबाद का टारगेट एक पुराना एयरपोर्ट था.

भारत के ऑपरेशन पर पाकिस्तान का बयान

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए.

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

आतंकवाद पर भारत के प्रहार के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है. उसका कहना है कि भारत को बड़ा और निर्णायक जवाब मिलेगा. उधर, ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

भारत के एक्शन से पाकिस्तान थर्रा उठा है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. लाहौर में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. उधर, सीमा पर दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है.

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्रालय का बयान

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्रालय का बयान आया है. इसमें कहा गया है, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और हमले का ऑर्डर दिया गया था.

फ्लाइट्स को लेकर इंडिगो एयरलाइन का बयान

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी जरूर करें.

स्पाइसजेट एयरलाइन का बड़ा फैसला

पाकिस्तान में आतंकवाद पर भारत के प्रहार के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने बड़ा फैसला लिया है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद हैं. उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि इसको देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं और फ्लाइट की स्थिति की जांच लें.

Share This Article
Leave a Comment