Operation Sindoor : भारतीय सेना ने देर रात भीषण एयरस्ट्राइक में 100 कि मी तक भीतर घुसकर पाकिस्तान और पी ओ के में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर समेत आतंक के 9 अड्डों को तबाह कर दिया और उनकी रक्षा में आए एक पाकिस्तान के एक जे एफ 17 विमान को मार गिराया। इन हमलों में कितने आतंकी मारे गए, इसका आकलन बाकी है। पहलगाम के जवाब में संपूर्ण युद्ध में जाने की जगह आतंक के अड्डों को चिह्नित कर उनका विनाश एक बेहतर विकल्प था। अब इंतजार है कि हमारी सेना आतंक के पीछे खड़ी पाक की सेना और आई एस आई की कमर तोड़ने की दिशा में भी आगे बढ़ेगी।