Operation Sindoor :जैसी तैयारी थी सेना ने वैसा ही किया : पीएम मोदी

Siddarth Saurabh

Operation Sindoor : देर रात 1 से डेढ़ बजे के बीच पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर देने के बाद भारतीय सेना को लेकर गर्मजोशी का आलम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में कैबिनेट मीटिंग की है. कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी.

पीएम ने ये भी कहा कि भारतीय सेना ने तैयारी के मुताबिक बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. ये हमारे लिए गर्व का पल है. प्रधानमंत्री ने सेना की सराहना की. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है.

ये भी जानकारी सामने आई है कि राजनाथ सिंह ने कैबिनेट के ऑपरेशन सिंदूर पर मीटिंग में सभी को जानकारी दी.सभी कैबिनेट सदस्यों ने मेज़ थपथपाकर बधाई दी.पीएम का भाव तटस्थ था.पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि ये करना ही था. पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था. हमें अपनी सेना पर गर्व है.

100 आतंकियों के मारे जाने का दावा

बता दें कि देर रात को भारत ने पाकिस्तान के भीतर कुल नौ आतंकी ठिकानों जिनमें मुरीदके स्थित लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर, बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के लॉन्चिंग पैड से लेकर और तमाम जगहों पर मिसाइल हमले किए. इसमें कम से कम 100 आतंकियों के मारे जाने की बात रिपोर्ट की जा रही है.

करीब 25 मिनट चला पूरा ऑपरेशन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाईदेर रात की, उस बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए आज रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस वार्ता भी हुई. प्रेस ब्रीफिंग में शामिल रहीं भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत के सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात 1 बजकर पांच मिनट से डेढ़ के करीब अपना ऑपरेशन पाकिस्तान में किया.

पहलगामः 22 अप्रैल को हुआ था हमला

भारत सरकार बता चुकी है कि उन्होंने ये पूरा ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकवादी हमले के जवाब में किया है. इस दिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निहत्थे आम लोगों को उनके परिवार वालों के सामने जान से मार दिया था. इसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल थे.

Share This Article
Leave a Comment