Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर लाशें बिछा दी हैं। अधिकारियों ने देर शाम को 26 मौतों की पुष्टि कर दी है। मौतों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। देश के सबसे शांत और खूबसूरत पर्यटनस्थलों में शुमार पहलगाम इस वक्त खून से लाल है। पर्यटन सीजन के शुरू होते ही यहां बढ़ी चहल-पहल अब खौफ और सन्नाटे में तब्दील हो चुकी है। देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में बैठे लोग अपने-अपनों को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तत्काल राहत और सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और उनके परिवारों को सूचना देने के लिए 24×7 कंट्रोल रूम और टूरिस्ट डेस्क पूरी तरह एक्टिव कर दिए गए हैं।
श्रीनगर कंट्रोल रूम में तुरंत संपर्क करें
अगर आपके कोई परिचित या परिवारजन इस क्षेत्र में हैं और आप उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो आप सीधे श्रीनगर इमरजेंसी कंट्रोल रूम
से संपर्क कर सकते हैं….
0194-2457543
0194-2483651
अदिल फरीद (ADC, Srinagar): 7006058623
अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम – टूरिस्ट हेल्प डेस्क
पर्यटक सहायता के लिए 24/7 टूरिस्ट हेल्प डेस्क (24/7 Tourist Help Desk) अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम में चालू है, जहां तुरंत जानकारी और सहायता मिल सकती है:
9596777669
01932-225870
WhatsApp हेल्प: 9419051940
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग – यात्रियों के लिए विशेष सहायता
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग (Jammu Kashmir Tourism Department) ने भी आपातकालीन संपर्क के लिए अपने अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए हैं ताकि यात्रियों को हरसंभव मदद दी जा सके:
8899931010
8899941010
निसार (Asst Director Tourism): 99066 63868
मुदस्सिर (Tourist Officer): 99069 06115
बाइसारन की वादियों में गूंजी गोलियों की आवाज़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी सेना की वर्दी में थे और उन्होंने बेहद करीब से फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर खून से सनी ज़मीन, इधर-उधर बिखरे शव और रोती हुई महिलाएं, यह दृश्य किसी भयावह सपने से कम नहीं था। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एक महिला से पहले उसका धर्म पूछा और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।