Pahalgam Terror Attack: अमित शाह से मिलते ही फफक कर रो पड़े मृतकों के परिजन

Bindash Bol

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब देश के गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल गमगीन था। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह उस ओर बढ़े जहां मृतकों को परिजन मौजूद थे। अमित शाह ने उनसे मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे गृह मंत्री के सामने अपनी बातें रख रहे थे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी काफी मर्माहत नजर आए। उन्होंने लोगों से बात की और बगल में खड़े एक बच्चे के माथे पर हाथ फेरकर उसे सांत्वना दी। लोगों से हिम्मत से काम लेने को कहा।

भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पर एक पोस्ट में कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

पहलगाम भी पहुंचे अमित शाह
आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित शोक समारोह में पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शाह हेलिकॉप्टर से श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर बैसरन के लिए रवाना हुए। बैरसन में ही आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमले किए थे। अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और मौके का मुआयना किया।

आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत

आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। शाह हमले के कुछ घंटों के भीतर मंगलवार रात को यहां पहुंचे और उन्हें पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने स्थिति के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment