- पहलगाम हमले के बाद राफेल का ‘आक्रमण’ अभ्यास, रात भर थर्राया पाकिस्तान
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों की कायराना करतूत से पूरा देश गुस्से में है।
आतंक की पौध को पानी देने वाला पाकिस्तान अब खौफ में है क्योंकि पहलगाम के पापों का हिसाब करने के लिए भारत ने अपनी मंशा साफ कर दी है। जमीन से लेकर आसमान और समंदर में भारतीय सेना जंगी तैयारियों को धार दे रही है और शहबाज से लेकर मुनीर को सर्जिकल स्ट्राइल और एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है क्योंकि वो जानते हैं कि ये नया भारत है, जो घर में घुसकर हिसाब लेता है।
भारत के जंगी तैयारियों के बीच पाकिस्तान में डर का माहौल है। हालात ये हैं कि LOC पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी डिप्लॉयमेंट शुरू कर दी है। फाइटर जेट से लेकर सैनिकों को तैनात किया जा रहा है लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान चाहे जितनी ताकत लगा ले, भारतीय सेना के सामने वो चंद दिनों से ज्यादा नहीं टिकने वाली, जिसका खुलासा एक अमेरिकी रिपोर्ट ने भी किया है। इसमें साफ लिखा है कि अगर पाकिस्तान भारत से टकराया तो उसकी पूरी सेना तबाह हो जाएगी। यही वजह है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ बैठकर बात करना चाहते हैं लेकिन अब पानी सिर के ऊपर निकल चुका है पाकिस्तान एक था पाकिस्तान बनने की कगार पर खड़ा है।
जंग का सायरन बज चुका है!
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का सायरन बज चुका है। LOC पर तनातनी बढ़ चुकी है। LOC पर पाकिस्तानी वायुसेना की तैनाती के बाद अब भारत ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। जंग की तैयारी के लिए भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया है। भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास को आक्रमण नाम दिया। सुखोई-30 और राफेल से IAF की वॉर ड्रील की गई है। 48 घंटे से भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है।
श्रीनगर के आसमान में भारतीय एयरफोर्स के फाइटर जेट रात भर उड़ान भरते रहे। एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के साथ साथ ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने भी रात में उड़ान भरी है। फाइटर जेट्स ने बॉर्डर के बेहद करीब तक जाकर उड़ान भरी है। इस दौरान Airborne Warning and Control System से लैस एयरक्राफ्ट में दुशमन पर पैनी नज़र रखते रहे। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट भी उड़ान भर रहे थे।
हालांकि भारतीय वायुसेना इसे रूटीन अभ्यास बता रही है लेकिन पाकिस्तान के साथ जंगी माहौल में भारतीय वायुसेना के वॉर ड्रील से साफ है कि अब भारत आर पार के मूड में है। LOC पर जंग का ऐलान कभी भी हो सकता है।
पाकिस्तान को सबक सिखाने का काउंटडाउन शुरू
पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने वाला है। भारतीय सेना के तीनों अंग एक्टिवेट हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से अरब सागर तक हरकतें बढ़ने लगी हैं। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर आसमान में राफेल गश्त करने लगे हैं। बॉर्डर के गावों में चैकिंग चल रही है तो आतंकियों के ठिकाने एक के बाद एक बर्बाद किए जा रहे हैं। देश के अंदर बैठे गद्दारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
आतंकी हमले वाली जगह देखेंगे आर्मी चीफ
- आज आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच रहे हैं। श्रीनगर में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे।
- इस सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में लाइन ऑफ़ कंट्रोल और बॉर्डर पर प्लानिंग को लेकर ब्रीफ किया जाएगा।
- मीटिंग के बाद आर्मी चीफ पहलगाम में उस स्पॉट पर जाएंगे जहां आतंकियों ने निहत्थे टूरिस्टों की हत्या की।
- आर्मी चीफ के साथ फिफ्टीन कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और विक्टर फोर्स कमांडर भी होंगे।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जनरल द्विवेदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। आर्मी पूरी तरह से एक्शन में आ चुकी है तो नेवी की मूवमेंट भी बढ़ गई है।
- भारतीय नौ सेना ने INS विक्रांत को अरब सागर में उतार दिया है।
- INS विक्रांत पर मिग-29K फाइटर जेट और ऐसे हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं जो अटैक करने में सक्षम हैं।
- गुरुवार दोपहर INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की सफल टेस्टिंग की, ये मिसाइल सतह से समुद्र में दुशमन पर सटीक हमला करती है।
सूत्रों के मुताबिक आईएनएस विक्रांत की नौसेना के कारवार नेवल बेस से अरब सागर में जाते वक्त सैटेलाइट इमेज सामने आई है। वहीं एयरफोर्स के फाइटर प्लेन का गर्जना से पाकिस्तान के कान फटने वाले हैं।
एयरफोर्स का ‘आक्रमण’ अभ्यास
- एयरफोर्स ने सेंट्रल सेक्टर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, इस युद्धाभ्यास को आक्रमण नाम दिया गया है।
- इस एक्सरसाइज आक्रमण में राफेल और सुखोई -30 फाइटर जेट शामिल हैं।
- इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा ले रही हैं।
हालांकि एयरफोर्स इसे रुटीन अभ्यास बता रही है लेकिन इसकी टाइमिंग ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी है। कोई भी बड़ा एक्शन लेने से पहले घर के अंदर सफाई का काम चल रहा है।
खौफ में आतंक का पनाहगार
आतंक की पौध को पानी देने वाला पाकिस्तान अब खौफ में है क्योंकि पहलगाम के पापों का हिसाब करने के लिए भारत ने अपनी मंशा साफ कर दी है। साफ कह दिया है कि अब वो पाकिस्तान के खिलाफ अपने सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेगा ताकि इस्लामाबाद से ऑपरेट होने वाले आतंकियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत बड़े एक्शन की तैयारी में है। पाकिस्तान चिल्ला-चिल्ला कर झूठ कह रहा है कि पहलगाम हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं, लेकिन भारत ने उसके झूठ को बेनकाब कर दिया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पीओके में लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड्स से हमला करवाया गया। भारत ने साफ कर दिया कि अब हर आतंकी हमले का जवाब पीओके और एलओसी पर मिलेगा।
पाक के आतंकियों में भी हड़कंप
पाकिस्तान आर्मी के साथ साथ पाकिस्तान के आतंकियों में भी हड़कंप मचा है। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं एकबार फिर भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे। यही वजह है कि बहावलपुर में जैश के कमांडर्स आतंकी कैंप छोड़कर भाग गए। पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत के हाथ आतंकियों के सबूत लग गए तो फिर पूरी कायनात भी उसकी मदद नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान के टेरर कैंप में खौफ कुछ इस कदर है कि संवेदनशील टेरर कैंपों से आतंकियों को हटाया जा रहा है। जैश ए मोहम्मद को सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जा रही है जैश के बहावलपुर हेडक्वार्टर को आतंकी खाली करके भाग रहे हैं। जैश के कमांडरों को सेफ हाउस में रखा गया है। बहालपुर में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड खाली करवाए गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा और PoK में भी ट्रेनिंग कैंप खाली किए गए।