Pahalgam Terror Attack: शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत में केवल लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) पर निवासरत पाक नागरिकों को ही रुकने की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी वीजा पर आए नागरिकों को 29 अप्रेल तक अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान लौटना होगा।
मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रेल तक का समय दिया गया है, जबकि अन्य वीजा पर आए नागरिकों को 27 अप्रेल तक देश छोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है और पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से 400 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक राजस्थान में टिके हुए हैं। केन्द्र सरकार ने हमले के बाद ज्यों ही पाकिस्तानी नागरिकों के भारत से निष्कासन के आदेश दिए त्यों ही राजस्थान इंटेलिजेंस विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए। खासतौर पर राजस्थान को निर्देश दिए गए हैं कि यहां मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस भेजा जाए। पाकिस्तान लौटने वालों के लिए अटारी बॉर्डर खुला है। इसके बाद इंटेलिजेंस व पुलिस पाकिस्तान से वीजा पर आए नागरिकों को चिह्नित करने में जुट गई। तस्दीक की जा रही है कि कौन पाकिस्तानी लौट गया और कौन नहीं।