Pahlgam Terror attack : पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बातचीत कर पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन किया। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, वांग ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए एक-दूसरे की ओर बढ़ने का आग्रह किया।
पाकिस्तान ने चीन को दी ताजा हालात की जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार ने वांग को भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात की जानकारी दी। वांग यी ने इस दौरान कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन करता है।
भारत ने उठाए कड़े कदम
भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध शामिल है। इसके अलावा, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लौटने का आदेश दिया गया, जिसके चलते पिछले तीन दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के जरिये वापस लौट गए।
NIA कर रही हमले की जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। एनआईए की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं और किसी भी सबूत के नुकसान से बचने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही, 22 अप्रैल को हुए इस हमले के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
हमले में मारे गए थे 26 लोग
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।