Pahalgam Terror Attack : भारत से युद्ध लड़ने के लिए पाकिस्तान के पास पैसे नहीं !

Bindash Bol

Pahalgam Terror Attack : भारत पिछले 4 दिनों से जितने मिसाइल एवं गोला-बारूद, परीक्षण के नाम पर दाग चुका है, यदि उतने मिसाइल और गोला-बारूद पाकिस्तान पर गिरते तो वह जलकर पूरा राख हो जाता. इसी को देखकर उसकी की हालत खस्ता है. पाकिस्तान पर नकेल कसने के लिए भारत के पास बहुत सारे हथियार हैं. तरह तरह की मिसाइलों से लेकर सुखोई, राफेल और मिराज जैसे कई फाइटर जेट भी हैं, परंतु पाकिस्तानी सेना और उसके आतंकवादियों का असली खौफ भारत के एक खास बम से है. भारत ने पाकिस्तान पर जब-जब सर्जिकल स्ट्राइक किया है, तब-तब इस बम का ही इस्तेमाल किया है. यह बम काफी खतरनाक माना जाता है. इसके गिरते ही सबकुछ शून्य हो जाता है. पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारत ने 1000 किलोग्राम का यह खास बम गिराया था. यह बम गिरते ही आस-पास के 2-3 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है. अभी तो उसे और दौड़ाया जाएगा. जब तक वह थक-हार कर हांपने न लग जाए. भारत ने तो तब अपनी Power चीन और पूरी दुनिया को दिखा दिया था, जब चीन के खिलाफ भारत ने डोकलाम में 2 साल तक आमने सामने एक लाख से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर दिया था.

आप लोगों को क्या लगता है, की बॉर्डर पर सेना को तैनात करना कोई छोटी-मोटी बात है, यह अरबों खरबों डॉलर का मामला है. एक डिवीजन में आमतौर पर 10,000 से 15,000 सैनिक होते हैं. यह एक बड़ी सैन्य इकाई होती है, जो तीन या चार ब्रिगेड को मिलाकर बनती है. यह जब अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ महज़ तीन किलोमीटर आगे बढ़ती है तो, सरकार को अमूमन कम से कम 20 से 25 करोड़ रुपए खर्चा करता पड़ता है. पाकिस्तान की करेंसी मे यह साढे़ तीन गुना होगा. और किसी एक जगह पर Deploy करने पर 1 घंटे में इससे 2 गुना ज्यादा खर्चा होता है, तो फिर सोचिए कि, जब पाकिस्तान अपनी दूसरी सीमा से भारत की सीमा तक लाकर सेना को तैनात करेगा तो उसे कितने रुपए की चपत लगने वाली है. और भी बहुत हिसाब-किताब है इसमें. और आप लोग सोचिए कि पिछले 4 दिनों से पाकिस्तान को कितने करोड़ डॉलर की चपत लग गई होगी..!! जिसे 2 वक्त खाना जुगाड़ करने के लाले पड़े हैं.

मिल रही न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान अपना कटोरा लेकर चाइना पहुंच चुका है, कि फिलहाल के लिए हमें कुछ मिलियन डॉलर दे दो….!! नहीं तो युद्ध की मैदान में, बिना खाना-पानी के हमारे जवान मारे जाएंगे…. उधर, पाकिस्तान के अंदर भी बहुत सारे स्वाधीनता सेनानी अपने अपने काम करने में जुटे हैं. मैं पहले ही आप को बता चुका हूं, कि भारतीय सेना की खौफ से पाकिस्तानी सेना के जवान धड़ा-धड़ अपना इस्तीफा देकर भाग रहे हैं, अब तक छुट्टी से न आना और इस्तीफे को मिलाकर क़रीब क़रीब 15 से 16 हजार के आस-पास होंगे. नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने पाकिस्तान पर Water Strike (वरुणास्त्र का प्रयोग) क्या किया, अब पानी के लिए कराची और इस्लामाबाद जैसे शहरों में दंगे भी शुरू हो चुके हैं. खाने के सामान की दर अब आसमान छूने लगी है. भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार रणनीतिक कदम उठा रही है. भारत सरकार ने अब पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स पर स्ट्राइक किया है. पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स तो बैन किए ही हैं, कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया है. इन क्रिकेटर्स में शोएब अख्तर भी शामिल है. अभी तो बस शुरुआत है, मोदी ने मारने से पहले घसीटना शुरू किया है, इसलिए पाकिस्तानी नेताओं ने अपने अपने पाव पाव किलो की एटमी बम निकालकर सावधान मुद्रा में खड़े हो गए हैं.. अब आगे आगे देखिए कैसा खेला होता है….

Share This Article
Leave a Comment