Pahalgam Terror Attack : भारत के डर से बिल में छिपा आतंकियों के आका हाफिज सईद

Bindash Bol

Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान को सबसे ज्यादा जिस बात का डर सता रहा है उसका सीधा कनेक्शन 26/11 के गुनहगार और पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के आका हाफिज सईद से है. हाफिज सईद कराची से लाहौर तक खुलेआम रैलियां करके जहरीली तकरीरें देता था. मगर जब से उसे ये पता चला है कि पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत उसके खिलाफ सीक्रेट ऑपरेशन भी कर सकता है, तब से यही हाफिज सईद बिल में जाकर छिप गया है और वो जिस बिल में जाकर छिपा है, उसका पता पाकिस्तान की फौज और ISI के पास है.

सूत्रों के मुताबिक, हाफिज को भारत के हमले से बचाने के लिए पाकिस्तान की फौज और ISI ने मानव ढाल वाली योजना भी बनाई है. ऐसे में उसका प्लान क्या है और हाफिज की सीक्रेट लोकेशन क्या है. हम इसका खुलासा करने जा रहे हैं.

हाफिज को लेकर ये 10 खुलासे

  • हाफिज सईद के बारे में पहला खुलासा ये है कि उसे भारत के कोवर्ट ऑपरेशन का खौफ है यानी उसे लगता है कि भारत की सेना उसके खिलाफ कोई सीक्रेट ऑपरेशन चला सकती है और उसका अंत कर सकती है.
  • हाफिज सईद के बारे में दूसरा खुलासा ये है कि पाकिस्तान की फौज और ISI उसको भारत के इसी कोवर्ट ऑपरेशन से बचाने के लिए दिन रात जुटी है.
  • हाफिज सईद के बारे में तीसरा खुलासा ये है कि ISI ने लाहौर के जोहार मोहल्ले में हाफिज को एक सेफ हाउस में छिपा दिया है.
  • हाफिज सईद के बारे में चौथा खुलासा ये है कि उसकी सुरक्षा में स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडोज को भी लगाया गया है.
  • हाफिज सईद के बारे में पांचवां खुलासा ये है कि सेफ हाउस के अंदर भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
  • हाफिज सईद के बारे में छठा खुलासा ये है कि उस सेफ हाउस के बाहर भी पाकिस्तानी फौज के कई जवान तैनात किए गए हैं.
  • हाफिज सईद के बारे में सातवां खुलासा ये है कि लाहौर के सेफ हाउस में उसकी सुरक्षा 4 लेयर की सिक्योरिटी में की जा रही है.
  • हाफिज सईद के बारे में आठवां खुलासा ये है कि जिस सेफ हाउस में हाफिज़ सईद छिपा है…वहां चारों ओर इशारे से पहचानने वाले CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
  • हाफिज सईद के बारे में नौवां खुलासा ये है कि सेफ हाउस के 4 किलोमीटर के दायरे में भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं..ताकि हर आने-जाने वाले अनजान शख्स पर नजर बनी रहे.
  • हाफिज सईद के बारे में दसवां खुलासा ये है कि पूरे जोहार मोहल्ले की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

हाफिज को बचाने के लिए मानव ढाल

मगर बात यहीं पर खत्म नहीं होती है. हाफिज सईद को बचाने के लिए पाकिस्तान की सेना और ISI ने मानव ढाल का प्लान भी बनाया है. क्या है ये मानव ढाल वाला प्लान? दरअसल, लाहौर का जोहार मोहल्ला घनी आबादी वाला इलाका है. पाकिस्तान की सेना और ISI को लगता है, कि हाफिज को अगर ऐसी जगह रखा गया, जहां पर इंसानी बस्ती ज्यादा है, तो फिर, ऐसे में भारत किसी भी तरह का हवाई हमला करने से पहले कई बार सोचेगा क्योंकि कुछ भी हो जाए, भारत निर्दोष लोगों की जान नहीं लेगा.

वैसे पाकिस्तान को ये बात भी मालूम है कि पिन पॉइंट अटैक में भारत को महारत हासिल है. इसका एक उदाहरण 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान देख चुका है, जब भारत के सैनिकों ने पीओके में घुसकर हमला किया था.

Share This Article
Leave a Comment