Pahalgam Terror Attack :अमेरिका का खुला ऐलान-लादेन की मौत वाले से भी भयंकर एक्शन…

Bindash Bol

Pahalgam Terror Attack : जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान ने हलचल मचा दी है. वेंस ने साफ कर दिया कि वे किसी भी कीमत पर आतंक का साथ देने वालों को बख्शेंगे नहीं. यही कारण है कि उन्होंने भारत से पाकिस्तान के साथ पूर्ण युद्ध टाल देने की बात कही है.अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी बेंस ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का प्लान बना लिया है. पहलगाम हमले पर उन्होंने साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी जंग नहीं होनी चाहिए. अमेरिका के अलावा भी कई देश ऐसा ही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच किसी भी हालत में जंग न हो.

वेंस ने कहा कि पाकिस्तान को भारत का सहयोग करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के भीतर मौजूद पहलगाम के आतंकियों को ढूंढ़कर भारत खात्मा करे. यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए लादेन के मारे जाने से बढ़कर भी कार्रवाई होगी.वेंस ने पाकिस्तान को अलर्ट करते हुए कहा है कि आतंकवाद को खत्म करो, नहीं तो लादेन से भी बुरा हाल आतंकवादियों को होगा.

क्या है इसके मायने

  1. अमेरिका जैसा ऑपरेशन यानी सीमापार जाकर स्पेशल टीम के ज़रिये टॉप टारगेट्स को मार गिराना India के स्पेशल फोर्सेज के पास भी ऐसी क्षमता है. यह ऑपरेशन पाकिस्तान के नॉलेज के बिना भी हो सकता है.
  2. भारत भी इजराइल या अमेरिका की तरह स्मार्ट ड्रोन हमले करे, जिससे आतंकियों को खत्म किया जा सके. इसकी जिम्मेदारी सीधे भारत सरकार ले या covert ops रहे, यह मिशन की संवेदनशीलता पर निर्भर करेगा.
  3. भारत उन आतंकवादियों को खत्म करने के लिए स्थानीय नेटवर्क या पाकिस्तान के अंदर मौजूद anti-TTP या anti-terror elements को एक्टिवेट करे. खुद जमीनी लड़ाई से दूर रहते हुए indirect रास्ते से काम हो.
  4. 4. आधुनिक ट्रैकिंग, सोशल मीडिया, कॉल इंटरसेप्ट्स से आतंकियों की live लोकेशन ट्रेस करके high-precision action जैसे इज़राइल ने किया था.
  5. एक तरफ अंतरराष्ट्रीय दबाव, दूसरी तरफ चुपचाप सर्जिकल हमला करो, सबूत मत छोड़ो, मगर असर जबरदस्त हो.

2 मई को अमेरिका ने लादेन को मारा था?
2 मई 2011 को अमेरिका ने अलकायदा के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया था. इस ऑपरेशन को अमेरिकी खुफिया और सैन्य विभाग ने सीक्रेट तरीके से अंजाम दिया था. ऑपरेशन को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लीड कर रहे थे.

पहली बार पाकिस्तान में घुसकर किसी देश ने आतंकवादियों को मार गिराया था. लादेन की हत्या से पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई थी. लादेन अमेरिका में हुए 26/09 हमले का मास्टरमाइंड था.

Share This Article
Leave a Comment