Pahalgam Terror Attack : शादी के छह दिन बाद उजड़ गई सारी खुशियां, पत्नी संग हनीमून पर आए नेवी अफसर की पहलगाम हमले में मौत

Bindash Bol

Pahalgam Terror Attack : ये भारतीय नौसेना अधिकारी, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (आयु 26 वर्ष) और उनकी पत्नी हिमांशी की तस्वीर है, जो कोच्चि में तैनात थे, जब वह छुट्टी पर पहलगाम थे। वह हरियाणा के निवासी थे और हाल ही में 16 अप्रैल यानि पांच दिन पहले उनका विवाह हुआ था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करनाल के 26 वर्षीय नेवी लेफ्टिनेंट विनय कुमार की हत्या कर दी गई। विनय कुमार ने 16 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से मसूरी में शादी की थी। 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था। नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गया था।

बाल-बाल बचीं हिमांशी


गनीमत यह रही कि हिमांशी आतंकी हमले में बाल-बाल बच गईं। जैसे ही परिवार को हमले की खबर मिली, वे जम्मू के लिए रवाना हो गए। विनय कुमार के पिता राजेश कुमार पानीपत के जीएसटी कार्यालय में अधीक्षक हैं, जबकि हिमांशी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। विनय तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोच्चि में तैनात थे। वे हाल ही में वैवाहिक अवकाश पर आए थे।

भूसली गांव के निवासी हैं विनय कुमार

विनय कुमार का परिवार मूलरूप से करनाल के भूसली गांव का निवासी है। विनय का जन्मदिन एक मई को होता था। पहलगाम आतंकी हमले की खबर हिमांशी ने फोन पर अपने परिवार को दी, जिससे सभी हैरान और शोकग्रस्त हो गए।

सदमे में पूरा परिवार

विनय की छोटी बहन सृष्टि है जो इस घटना से पूरी तरह सन्न रह गई थी, तुरंत रात को जम्मू के लिए रवाना हो गई। देर रात तक विनय के दादा, हवासिंह और परिवार की अन्य महिलाएं इस दुखद घटना से अनजान रही, जबकि घर के बाहर रिश्तेदार और परिचितों की भारी भीड़ जमा थी। सभी को जब विनय के बारे में सूचना मिली, तो माहौल और भी ग़मगीन हो गया।

Share This Article
Leave a Comment