पाकिस्तान में आतंकियों ने यात्री वाहन पर बरसाईं गोलियां, 50 लोगों की मौत, 20 घायल

Bindash Bol

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पाकिस्तान में आतंकियों ने यात्री वाहन पर बरसाईं गोलियां, 50 लोगों की मौत, 20 घायल है।
लोआर कुर्रम इलाके में आतंकियों ने यात्रियों को ले जा रहे 3 वाहनों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 50 लोग मारे गए हैं. 20 लोग घायल हुए हैं. इसमें कई महिलाओं के साथ ही पुलिस का एक अधिकारी भी है. बताया जा रहा है कि वाहन पाराचिनार से पेशावर जा रहा था. इस पर आतंकियों ने उचाट इलाके में घात लगाकर हमला किया था.

कई घायलों का मंडोरी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले को लेकर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये हमला बहुत दुखद है. जानमाल के नुकसान का हमें बहुत दुख है. आतंकियों ने कायराना हरकत की है. हमारा वादा है कि सरकार इस हमले को अंजाम देने वालों को बख्शेगी नहीं.

Share This Article
Leave a Comment