PM Modi Gifts Gita To Putin: पुतिन के भारत दौरे के बीच कांग्रेस ने राष्ट्रपति भवन में हुए भोज पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी की नाराजगी इस बात से है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को छोड़कर शशि थरूर को इस भोज का न्योता दे दिया गया। तो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ न सिर्फ उनका स्वागत किया, बल्कि उन्हें भगवत गीता सहित कई उपहार भी दिए जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने पुतिन को गीता भेंट की इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी सामने आई जिसमें उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि यह पुतिन को हिंदू बनाने की कोशिश नहीं है, बल्कि यह सिर्फ कुछ ऐसा है जिसे वह अपनी भाषा में समझ सकें।
एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में शशि थरूर ने 1989 में लिखी अपनी किताब द ग्रेट इंडियन नॉवेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”जब मैंने 1989 में द ग्रेट इंडियन नॉवेल (The Great Indian Novel) पब्लिश की थी, जो महाभारत की एक व्यंग्यात्मक पुनर्कथा थी, तब ही मैंने यह बात रखी थी कि सिर्फ इसलिए कि हम अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने महाकाव्यों के बारे में नहीं जानना चाहिए।”
शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे स्कूल के दिनों में महाभारत, रामायण और इस तरह के अन्य ग्रंथ पढ़ने में कोई समस्या नहीं है, और गीता तो हमारी प्राचीन सभ्यता और इतिहास का अभिन्न हिस्सा है। इस रूसी भाषा में भेंट करना इस बात का प्रतीक है कि हम अपनी सभ्यता और आध्यात्मिक विरासत से सीखे गए कुछ अहम सबक दूसरी संस्कृति तक पहुंचा रहे हैं। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है। यह पुतिन को हिंदू बनाने की कोशिश नहीं है, बल्कि यह सिर्फ कुछ ऐसा है जिसे वह अपनी भाषा में समझ सकें। यह एक अच्छा जेस्चर है, क्योंकि यह दिखाता है कि हम क्या हैं…।
