PM Modi High Level Meeting : अब बात सिर्फ PoK की होगी…PM मोदी की पाकिस्तान को फाइनल वॉर्निंग!

Bindash Bol

PM Modi High Level Meeting : ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि ‘अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हरकत की, तो भारत का जवाब पहले से ज्यादा सख्त होगा। वो गोली चलाएंगे, तो हम गोला छोड़ेंगे।’ युद्धविराम की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया। 26 अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर उसने अपनी हरकतें दिखा दीं। लेकिन भारत ने भी जवाब देने में देर नहीं की। दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया।

अब सिर्फ PoK पर बात होगी- PM मोदी

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने वेंस से बातचीत में यह भी साफ किया कि कश्मीर पर भारत की स्थिति बिल्कुल साफ है। अब सिर्फ एक बात बाकी है, वो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK)। इसके अलावा भारत किसी और मुद्दे पर बातचीत के मूड में नहीं है। प्रधानमंत्री ने साफ कहा- ‘अगर वो आतंकवादियों को हमारे हवाले करने की बात करें, तो हम बातचीत कर सकते हैं। लेकिन बाकी किसी चीज में हमें कोई दिलचस्पी नहीं है। ना हमें मध्यस्थता चाहिए, ना किसी तीसरे की जरूरत है।’

भारत -पाक में सिर्फ DGMO स्तर पर बात

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान में सिर्फ DGMO स्तर पर बात हुई है। ना कोई राजनयिक मीटिंग, ना ही कोई समझौता हुआ है। दोनों देशों के बीच कोई विदेश मंत्री या NSA स्तर की बातचीत नहीं हुई है।

देश की सुरक्षा पर हाई अलर्ट मीटिंग

भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम के बाद PM मोदी ने रविवार, 11 मई को अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। भारत इस बार पूरी रणनीति से आगे बढ़ रहा है।

Share This Article
Leave a Comment