PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ, संगम में लगाएंगे डुबकी

Bindash Bol

PM Modi in Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. आध्यात्म और आस्था के इस महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज जाने वाले हैं. पीएम मोदी संगम में स्नान के साथ ही तीर्थ स्थलों का दौरा करेंगे.

10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम

फिलहाल अभी पीएम मोदी के महाकुंभ जाने को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार को सुबह 10 बजे प्रयागराज हवाई अड्डे पर एक सेना के विशेष विमान पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. जहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचकर नाव के द्वारा महाकुंभ जाएंगे. संगम में वह स्नान करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे.

साधु-संतों से करेंगे मुलाकात

इस दौरान वह अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे. लगभग एक घंटे बाद यहां से वह लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक तैयारी की जा रही है. सोमवार को एयर, वाटर फ्लीट रिहर्सल भी हुआ. आज रोड फ्लीट रिहर्सल होगा. प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.

PM मोदी का पूरा कार्यक्रम

  • पीएम मोदी का लगभग एक घंटे का महाकुंभ नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है. वह बमरौली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे विशेष वायुयान से पहुंचेंगे.
  • इसके बाद सेना के तीन हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से कार से वीआइपी जेटी जाएंगे.
  • यहां से निषादराज क्रूज से संगम में डुबकी लगाने जाएंगे.
  • इसके बाद गंगा की पूजा व आरती करेंगे. इस दौरान वह अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे.
  • लगभग एक घंटे बाद यहां से वह लौट जाएंगे.
Share This Article
Leave a Comment