PM Modi on Pahalgam Attack: सऊदी से आज रात ही स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री, आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला

Bindash Bol

PM Modi on Pahalgam Attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इसी बीच आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने कायराना वारदात को अंजाम देते हुए इस बार आम लोगों को निशाना बनाया है। केंद्र सरकार पूरे मामले पर करीबी नजर रख रही है। दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर गए पीएम मोदी दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात ही स्वदेश लौट रहे हैं। दो दिन का दौरा बीच में घटाकर पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लौटने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रधानमंत्री आज रात भारत के लिए रवाना होंगे।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने भी दी।

Share This Article
Leave a Comment