PM Modi on Pahalgam Attack : दिल्ली में एक्शन में PM मोदी, श्रीनगर पहुंची एनआईए की टीम

Siddarth Saurabh

PM Modi on Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर बड़ा आतंकी हमला हो गया. आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं. इस हमले की वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है. पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए और एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री, एनएसए और विदेश सचिव के साथ बैठक की.

भारत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए हैं, वो सुबह आज सुबह दिल्ली पहुंचे.

मैं स्तब्ध हूं… आतंकी हमले पर बोले ऑस्ट्रेलिया PM एंथनी अल्बानीज
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘मैं जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए भयानक आतंकी हमले से स्तब्ध हूं. इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हमारी संवेदनाएं घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और ऑस्ट्रेलिया में इस भयानक समाचार से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं’.

पहलगाम हमले पर रूस के राष्ट्रपति ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. पुतिन ने कहा ‘इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि इसको अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा’.

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं- नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा’ मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ खड़ा है.

पहलगाम आतंकवादी हमले की UAE ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त अरब अमीरात ने निंदा की है. UAE ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करके सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के मकसद से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करते हैं.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और PM मोदी के बीच पहलगाम हमले पर हुई बात
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान क्राउन प्रिंस ने मदद की पेशकश की. आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है.

US राष्ट्रपति ट्रंप ने की पहलगाम हमले की निंदा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका भारत के साथ है. सोशल’ प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ पर उन्होंने कहा ‘कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं.’

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर US राष्ट्रपति ट्रंप ने की PM मोदी से बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अेमिरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. ट्रंप ने घटना की निंदा की और हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया.

गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा

गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा ‘कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानक दुख हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. मैं इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं, जिसका मकसद भय और पीड़ा पैदा करना है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की श्रीलंका ने की निंदा, कहा हम भारत के साथ

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर मंत्रालय ने कहा ‘श्रीलंका आज जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. श्रीलंका सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं’.

पहलगाम हमला: यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में 23 अप्रैल को होने वाले सभी कार्यक्रम किए रद्द
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में आज होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसके साथ शिक्षण सहित हर तरह की स्टूडेंट्स से जुड़ी गतिविधियों को स्थगित करने का फैसला किया गया है. इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी भी बंद रहेगी. यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर 23 अप्रैल को पहले से कोई एग्जाम निर्धारित है, तो वह आयोजित होगा. इसके साथ ही पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीर के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.

अमेरिका-पेरू यात्रा से जल्द भारत लौटेंगी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि पहलगाम हमले को देखते हुए मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही समाप्त कर रही हैं. वह इस कठिन और दुखद के समय में अपने लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द जल्द उपलब्ध फ्लाइट से भारत वापस आ रही हैं. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

Share This Article
Leave a Comment